साउथ एशियन कॉम्बैट कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने के बाद बक्सर पहुंची जिले की बेटी को किया सम्मानित

साउथ एशिया कॉम्बेट कुश्ती चौंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली जिले के तियरा की बेटी पंचरत्न कुमारी रविवार को बक्सर पहुंची और उन्होंने अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

साउथ एशियन कॉम्बैट कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने के बाद बक्सर पहुंची जिले की बेटी को किया सम्मानित

केटी न्यूज/बक्सर   

साउथ एशिया कॉम्बेट कुश्ती चौंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली जिले के तियरा की बेटी पंचरत्न कुमारी रविवार को बक्सर पहुंची और उन्होंने अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वही, जिले में पंचरत्न कुमारी के पहुंचने पर पूर्व जिला पार्षद एवं मजदूर यूनियन के नेता डा. मनोज कुमार यादव द्वारा शाल एवं पौधा देकर सम्मानित किया। पंचरत्न कुमारी राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा गांव निवासी है। वह पटना यातायात पुलिस में पदस्थापित है। 

इस दौरान डा. मनोज ने कहा कि जिला में प्रतिभा की कमी नहीं है। खेल को बढ़ावा देने के लिए बिहार की सरकार हो या देश की सरकार खिलाड़ियों को भरपूर मात्रा में सुविधा मुहैया नहीं कराई जाती है। जहां तक जिले की बात है यहां खिलाड़ियों को खेलने के लिए स्टेडियम व व्यायामशाला तक नहीं है। जिसके चलते गांव, कस्बा एवं पंचायत के बच्चे एवं बच्चियों आगे खेल में बढ़ नहीं पाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे बीच की रहने वाली गरीब मजदूर की बेटी ने अपने संघर्ष के बदलौत पंचरत्न कुमारी ने बक्सर जिला का नाम देश एवं दुनिया में रौशन किया। जिससे मेरा जिला और राज्य गौरवान्वित महसूस कर रहा है। पंचरत्न कुमारी से हमारे जिला के लड़के एवं लड़कियों को सीख लेने की आवश्यकता है। वही, उन्होंने कहा कि पंचरत्न की सफलता इस बात की प्रमाण है कि यदि जिले के युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण व भरपूर संसाधन मिले तो कई युवा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा बिखेर सकते है। उन्होंने सरकार से जिले के युवाओं के लिए स्टेडियम बनवाने तथा खेल संसाधन मुहैया कराने की मांग की।

बता दें कि नेपाल के काठमांडू में आयोजित तीन दिवसीय साउथ एशियन कॉम्बैट कुश्ती चौंपियनशिप में पटना यातायात पुलिस की पंचरत्ना कुमारी ने 75 किलो वजन भार में स्वर्ण पदक जीता था। जिसमे कुल आठ देशों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में श्रीलंका, नेपाल एवं पाकिस्तान के पहलवानों को हराकर स्वर्ण पदक जीतकर अपने देश का नाम को आगे बढ़ाया था।

स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देने में पूर्व मुखिया लाल जी राम, पूर्व मुखिया जयराम राम, सुभाष राम, भरत पांडे, मंगल देव पासवान, हरिशंकर राम, नितेश उपाध्याय, रामाशीष कुशवाहा, विजय राम, कन्हैया मालाकार सियाराम यादव कैलाश राम, शिवशंकर राम, गोविंद खरवार, रामप्रवेश राजभर, कर्ण प्रसाद गुप्ता, रामेश्वर चौहान, रिजवान खान, पिंटू पहलवान, वीर बहादुर पहलवान, मोहम्मद सलीम शाह, फिरोज शाह, शमीम शाह, संजय गुप्ता, मयंक गुप्ता, सरोज शाह उपस्थित रहे।