डुमरांव के दो लाल ने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीता सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल
डुमरांव के दो युवा पहलवानों ने कॉम्बैट कुश्ती की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में क्रमशः सिल्वर व ब्रांज मेडल जीत जिले व राज्य का नाम रौशन किया है। इन दोनों खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए नप के ईओ राहुलधर दुबे व उप सभापति विकास ठाकुर ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और बधाई भी दिए। मालूम हो

केटी न्यूज, डुमरांव।
डुमरांव के दो युवा पहलवानों ने कॉम्बैट कुश्ती की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में क्रमशः सिल्वर व ब्रांज मेडल जीत जिले व राज्य का नाम रौशन किया है। इन दोनों खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए नप के ईओ राहुलधर दुबे व उप सभापति विकास ठाकुर ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और बधाई भी दिए। मालूम हो
कि कॉम्बैट फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन गोरखपुर में किया गया था। इस प्रतियोगिता में भारत के 20 राज्य के पहलवानों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में 90 से 120 किलो के वजन में डुमरांव नगर के छठिया पोखरा निवासी संतोष कुमार के पुत्र रंजीत कुमार ने दो मैच खेला जिसमें पहला मैच हरियाणा एवं दूसरा मध्य प्रदेश से खेल कर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया।
वहीं पुराना भोजपुर के अरबिंद कुमार यादव पिता उमेश यादव ने चार मैच खेलकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। वहीं दोनों विजेता पहलवानों ने कहा कि अगला मैच नवंबर माह में श्रीलंका में आयोजित होने वाला है। डुमरांव के लोगो ने दोनों पहलवानों की हौसला बढ़ाते हुए उन्हें बधाई के साथ देश के खेलने के लिये आर्शीवाद दिया।