रोमांचक मुकाबले में गाजीपुर ने बक्सर को एक ओवर शेष रहते चार विकेट से किया पराजित

संत जॉन सेकेंड्री स्कूल, डुमरांव के तत्वावधान में कराए जा रहे चैलेंजर ट्रॉफी 2025, टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला मंगलवार को बक्सर और गाजीपुर की टीमों के बीच खेला गया। यह मैच काफी रोमांचक रहा तथा अंत तक दर्शक टस से मस नहीं हुए।

रोमांचक मुकाबले में गाजीपुर ने बक्सर को एक ओवर शेष रहते चार विकेट से किया पराजित

- डुमरांव चैलेंजर ट्राफी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता जारी, एसडीएम ने किया मैच का उद्घाटन, मौजूद रहे थानाध्यक्ष

केटी न्यूज/डुमरांव

संत जॉन सेकेंड्री स्कूल, डुमरांव के तत्वावधान में कराए जा रहे चैलेंजर ट्रॉफी 2025, टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला मंगलवार को बक्सर और गाजीपुर की टीमों के बीच खेला गया। यह मैच काफी रोमांचक रहा तथा अंत तक दर्शक टस से मस नहीं हुए। हालांकि, मैच का परिणाम गाजीपुर के पक्ष में गया। एक ओवर व एक गेंद शेष रहते गाजीपुर की टीम ने छह विकेट खो लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में आलराउंड प्रदर्शन करने वाले गाजीपुर के अनिल यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 

मैच में बक्सर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। बक्सर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों के खेल में अपने 7 विकेट गवांकर 160 रन बनाए। बक्सर की तरफ से रतन ने सबसे अधिक 49 रन की पारी खेली। गाजीपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अनिल यादव ने 3 विकेट चटकाए। 

161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाजीपुर की टीम ने 14.5 ओवर में छह विकेट गवां लक्ष्य हासिल कर लिया। गाजीपुर की तरफ से अनिल यादव ने 42 रन की तेज तर्रार पारी खेली। बक्सर की तरफ से अमित कुमार सिंह ने 3 विकेट हासिल किया। इस प्रकार गाजीपुर की टीम ने दूसरे मुकाबले को 4 विकेट से जीता।

आलराउंड प्रदर्शन करने वाले अनिल यादव को मिला मैन ऑफ द मैच

आज के मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनिल यादव को अंग्रेजी शिक्षक मिस्टर मनोज और अजितेश कुमार के द्वारा दिया गया, जिन्होंने बल्लेबाजी में 27 गेंद का सामना कर के 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 42 रन बनाए और अपने टीम के लिए 3 विकेट झटके। आज के कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता के रूप में डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार जी मौजूद रहे।मैच में कॉमेंटेटर के रूप में मनोज कुमार और अजितेश कुमार उपस्थित रहे। स्कोरर के रूप में चेतन रहे और अंपायर की भूमिका में रौनक और अभिषेक ओझा मौजूद रहे।

तन मन को स्फूर्त रखता है खेलकूद - एसडीएम

इसके पूर्व इस मैच का उद्घाटन डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार ने किया। उन्होंने फीता काट तथा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। वही, एसडीएम ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि खेलकूद से तन-मन स्फूर्त रहता है। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की नसीहत दी और कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अभी से ओलंपिक 2036 की तैयारी में जुट गई है। एसडीएम ने आयोजनकर्ता संत जॉन सेकेन्ड्री स्कूल के सह निदेशक शुभम सिंह को इस आयोजन के लिए साधुवाद दिया।

एक लाख एक हजार की है इनामी प्रतियोगिता - शुभम सिंह

वही, अपने संबोधन में संत जॉन सेकेन्ड्री स्कूल के सह निदेशक शुभम सिंह ने कहा कि यह टेनिस बाल प्रतियोगिता एक लाख एक हजार रूपए की इनामी है। फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को यह राशि मिलेगी। जबकि उप विजेता को 51 हजार रूपए, मैन ऑफ द सीरिज को 5100 तथा प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच पाने वाले खिलाड़ी को 1100 रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। जबकि विजेता को विनर व उप विजेता को रनर कप मिलेगा। उन्होंने कहा कि खेलकूद को बढ़ावा देने के उदेश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है।