नीतीश कुमार मुर्दाबाद के जोर जोर से लगे नारे,प्रगति यात्रा के दौरान हुई थी नारेबाजी
सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान वैशाली जिले के हाजीपुर पहुंचे।नीतीश के दौरे पर नेशनल हाईवे फोरलेन हाजीपुर-मुजफ्फरपुर को 3 घंटे तक यातायात बंद कर दिया गया।
केटी न्यूज़/वैशाली
सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान वैशाली जिले के हाजीपुर पहुंचे।नीतीश के दौरे पर नेशनल हाईवे फोरलेन हाजीपुर-मुजफ्फरपुर को 3 घंटे तक यातायात बंद कर दिया गया। लोग काफी देर तक जाम में फंसे रहे।
जाम नहीं खुलने से जनता के सब्र का बांध टूट गया और लोग सड़क पर आकर हंगामा करने लगे। गुस्साएं लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोग तेज-तेज आवाज में नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।मुख्यमंत्री का विरोध करने वाले और नारेबाजी करने वाले यह सभी लोग राहगीर थे, जो लंबे समय से जाम में फंसे हुए थे। इनमें से किसी को पटना जाना था तो किसी को मुजफ्फरपुर। लेकिन मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर हाजीपुर के पुलिस सुधारात्मक केंद्र, बिका के पास ही सड़क पर आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई थी।
वैशाली को उन्होंने करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात दी है। इस दौरान घोरावल प्रखंड के नगमा गांव और महनार प्रखंड के बिशनपुर में दौरे के बाद नीतीश कुमार ने जिले के पुलिस सुधारात्मक केंद्र में अधिकारियों और विधायकों के साथ बड़ी बैठक की। जब नीतीश कुमार लगभग 3 घंटे बाद बैठक करके अपने काफिले के साथ निकल रहे थे तो उसे दौरान भी लोगों ने काफिले के सामने नारेबाजी की।