आज से 15 तक मई तक दानापुर से चलने वाली जनसधारण एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव
केटी न्यूज/ पटना
दानापुर से चलने वाली 10 मई से 15 मई तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के द्वारा प्रेस रिलिज जारी कर दी गई। उन्होंने बताया कि उत्तर रेलवे के बंथरा स्टेशन पर रेल विकास से जुड़े कार्य के मद्देनजर यह अस्थायी बदलाव किए गए है। वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन भी रद्द किया गया है।
इन ट्रेनों का परिचालन रद्द
- दानापुर से 13 एवं 14 मई को खुलने वाली 13257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस जनसधारण एक्सप्रेस
- सहरसा से 14 को खुलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस
-बनमंखी से 13 से 16 मई तक खुलने वाली 14617 बनमनखी-अमृतसर एक्सप्रेस
-हावड़ा से 13 एवं 14 मई को खुलने वाली 12369 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस
- आनंद विहार टर्मिनस से 14 एवं 15 मई को खुलने वाली 13258 आनंद विहार टर्मिनस-दानापुर एक्सप्रेस
- देहरादून से 14 एवं 15 को खुलने वाली 12370 देहरा दून-हावड़ा एक्सप्रेस
- अमृतसर से 13 को खुलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस
- अमृतसर से 11 से 14 तक खुलने वाली 14618 अमृतसर-बनमनखी एक्सप्रेस
पुनर्निर्धारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
-15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
- जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस }13152
12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस