दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामलें में नीतीश कुमार देंगे मुआवजा

देश की राजधानी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में बिहार के लोग भी हताहत हुए हैं।उन परिवारों को अब बिहार सरकार की ओर से भी मुआवजा दिया जाएगा।

दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामलें में नीतीश कुमार देंगे मुआवजा
Nitish kumar

केटी न्यूज़/पटना

देश की राजधानी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में बिहार के लोग भी हताहत हुए हैं।उन परिवारों को अब बिहार सरकार की ओर से भी मुआवजा दिया जाएगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात हुई भगदड़ में लोगों के मारे जाने पर रविवार को शोक व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, मुख्यमंत्री ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया है। वह इस घटना में बिहार के लोगों की मौत से बहुत दुखी हैं और उन्होंने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।