मोदी सरकार ने बिहार को दी बड़ी सौगात, पीयू के लिए 100 करोड़ रुपये किये मंजूर
नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने बिहार की एक बड़ी मांग को मान लिया है। कई साल पहले सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की मांग की थी।
केटी न्यूज़/पटना
नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने बिहार की एक बड़ी मांग को मान लिया है। कई साल पहले सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की मांग की थी, हालांकि उस मांग को पूरी तरह से तो केंद्र सरकार ने नहीं मानी लेकिन यूनिवर्सिटी के डेवलपमेंट के लिए 100 रुपये की राशि को स्वीकृति दी है।
कुछ साल पहले पीएम मोदी पीयू के शताब्जी समारोह में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने मंच से पीएम मोदी से पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की मांग की थी। उस वक्त तो केंद्र ने बिहार की इस मांग को खारिज कर दिया था लेकिन इतना जरूर वादा किया था कि पटना यूनिवर्सिटी को विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय जरूर बनाया जाएगा।अब जब विधानसभा का चुनाव सिर पर है और बिहार में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं तो इससे पहले ही मोदी सरकार ने युवाओं को लुभाने के लिए पीयू के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी दे दी है।
पटना विश्वविद्याल के विकास के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 100 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति दे दी है। पीएम उषा योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग ने राशि को मंजूरी दी है। पटना विश्वविद्यालय की मांग पर राज्य सरकार की तरफ से प्रस्ताव भेजे हुए थे। पटना विश्वविद्यालय को लंबे समय से इसका इंतजार था। 100 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिलने के बाद पटना यूनिवर्सिटी को बड़ा फायदा पहुंचेगा।