बिहार में 7 सीनियर आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

बिहार से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। बिहार सरकार ने एक बार फिर मंगलवार को सात सीनियर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है.

बिहार में 7 सीनियर आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला
Transfer

केटी न्यूज़/बिहार

बिहार से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। बिहार सरकार ने एक बार फिर मंगलवार को सात सीनियर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। नीतीश सरकार ने विकास आयुक्त को बदल दिया है।दूसरी ओर स्वास्थ्य, पथ निर्माण और आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव का एक साथ जिम्मा संभाल रहे प्रत्यय अमृत को नया विकास आयुक्त बनाया गया है। इसके साथ ही प्रत्यय अमृत स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव का भी काम देखते रहेंगे। उनसे सिर्फ पथ निर्माण विभाग का कार्यभार वापस लिया गया है।राज्य में 7 सीनियर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।  

इससे पहले भी बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला किया गया था। सितंबर माह में एक दर्जन से अधिक जिलों के डीएम भी बदल दिए गए थे। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई थी। कुल 43 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था। बिहार के जमुई, लखीसराय, रोहतास, भोजपुर, शिवहर, अररिया, समस्तीपुर, मधेपुरा, अरवल, किशनगंज, बेगूसराय और शेखपुरा समेत कुल 12 जिलों के डीएम का ट्रांसफर किया गया था। 

बिहार सरकार ने मिहिर कुमार सिंह को पथ निर्माण विभाग का नया अपर मुख्य सचिव बनाया है। मिहिर कुमार सिंह अब तक पंचायती राज विभाग के साथ-साथ खान एवं भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव का काम देख रहे थे। उनके जिम्मे सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्य जांच आयुक्त का भी काम था। वे इन सब पदों से मुक्त होकर सिर्फ पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव का काम अब देखेंगे।

सरकार ने बीते रविवार को कई विभागों के सचिवों को बदला था. रविवार को राज्य के 18 अफसरों का तबादला हुआ था. चार  आईएएस को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. जिसमें रचना पाटिल को संग्रहालय निदेशक बनाया गया है. मानवेंद्र कुमार को बिहार शिक्षा वित्त निगम का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया था. इसके अलावा राहुल कुमार को वित्त विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. वहीं योगेंद्र सिंह को राज्य परियोजना मद्य निषेध, शिक्षा विभाग का प्रभार दिया गया है.