बिहार में बनी हिंदी फिल्म “एक सूरत है मेरी आँखों में” के प्रीमियर में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा

फिल्म "एक सूरत है मेरी आँखों में" के प्रीमियर शो में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर शामिल हुए।

बिहार में बनी हिंदी फिल्म “एक सूरत है मेरी आँखों में” के प्रीमियर में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा
Film Premiere

केटी न्यूज़/पटना

आज  अंतरंग और अंतरंग ओसीसी द्वारा प्रस्तुत फिल्म "एक सूरत है मेरी आँखों में" के प्रीमियर शो में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर शामिल हुए।यह प्रीमियर शो राजधानी पटना एक एसपी वर्मा रोड स्थित कॉनप्लेक्स स्टार थिएटर में आयोजित किया गया था। यह फिल्म बिहार की कहानी पर आधारित है और इसका निर्माण बिहार में ही बिहार के कलाकारों और तकनीशियन के साथ हुआ है।

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने फिल्म “एक सूरत है मेरी आँखों में” के प्रीमियर के उपरांत  प्रेस कॉफ्रेंस कर फिल्म की तारीफ की।उन्होंने कहा कि फिल्म “एक सूरत है मेरी आँखों में” के कलाकारों और तकनीशियनों के उत्साह और मनोबल को बढाने के लिए हम इसके प्रीमियर शो में शामिल हुए।हमारी कामना है कि बड़ी से बड़ी फिल्मों का निर्माण बिहार में शुरू हो।इससे हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा।

हमारा प्रदेश ज्ञान और विज्ञान के साथ  साथ ऐतिहासिक धरोहर से समृद्ध प्रदेश है, जो लोग और युवा पीढ़ी ये नहीं, जानते वे फिल्मों के माध्यम से बिहार को जान पायेंगे। हम चाहते हैं कि सकारात्मक सोच से हर बिहारी फिर गौरवान्वित हो और बिहार का मान बढाये ।यही हमारी शुभकामना है।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फिल्म नीति बनने के बाद अब बिहार भी फिल्मों का हब बनेगा।

फिल्म “एक सूरत है मेरी आँखों में” 9 अगस्त से बिहार के प्रमुख सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जायेगी, जिनमें कॉनप्लेक्स स्टार थिएटर, जे डी मॉल, एस पी वर्मा रोड, पटना, वीणा, पटना, चित्रवाणी, बेगूसराय, प्रेम, गया, शेखर, सिवान; कॉनप्लेक्स, सिवान, रूपमहल, चकिया, विजय, नवादाः पंकज, रक्सौल, दीपम, घोड़ासहन, श्याम, मुजफ्फरपुर, चांदनी, बैंगनियाँ, नेशनल, हाजीपुरः शंकर, सीतामढ़ी: द सिनेमा, कल्याणपुर, सपना, आरा शामिल हैं.  इसके साथ ही दीपछाया, देहरादून, उत्तर प्रदेश में भी फिल्म रिलीज होगी।

इसके निर्माता, लेखक, गीतकार, डी.ओ.पी, एडिटर, साउंड डिज़ाइनर, निर्देशक अरविन्द रंजन दास हैं. संगीत निर्देशक शांतनु मोहन और  कोरियोग्राफर दीपक सावन हैं। प्रोडक्शन हेड संजय शर्मा हैं।  ऋषभ कुमार, प्रिया शर्मा, विशाल सिंह, आदर्श केसरी, अभिषेक शर्मा, पूजा कुमारी, शशि भूषण गिरि, सत्य देव, जानकी, नव्या सिंह, अनिल मिश्रा, अपर्णा राज, श्रेया मयंक, ज़ोया फरहीन, कृष्णा किंचित, पूनम श्री, अखिलेश्वर प्रसाद सिन्हा, आकांक्षा श्रीवास्तव, शिल्पा चंद्रा, सिमरन कुमारी, विनोद कुमार, आनंद मिश्रा, रवि बबलू, पंकज रे, और अरविन्द रंजन दास मुख्य भूमिका में हैं।

यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जो प्रेम बाँटने का आह्वान करती है। इस फिल्म में "प्रेम" को समझने की कोशिश की गयी है और मोबाइल के आ जाने के बाद हर कोई आपसी रिश्तों को भूलकर मोबाइल की ही दुनिया में खोया रहने लगा है और सामाजिक रिश्तों के प्रति लापरवाह होता जा रहा है। एक किडनैप की घटना होती है और फिर शुरू होता है। रहस्य रोमांच का दिलचस्प मनोरंजक सिलसिला जो गंभीर सामाजिक सन्देश भी देता है।