बिहार के 8 जिलों में आज हो सकती बारिश, बिजली गिरने का भी अनुमान, जानिए अपने जिले का पूर्वानुमान
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिली। सबसे ज्यादा बक्सर के राजपुर में 82.2 एमएम, जबकि पटना में 23.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, बक्सर, भोजपुर समेत राज्य के अधिकतर जिलों में कहीं कहीं कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
केटी न्यूज, पटना। बिहार में अगले 24 घंटे में 8 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट है। पटना में शाम तक बारिश के आसार हैं। बताया जाता है कि पिछले 24 घंटे में सीतामढ़ी सबसे गर्म जिला रहा है। बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून की गतिविधियां फिलहाल सामान्य बनी हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिली। सबसे ज्यादा बक्सर के राजपुर में 82.2 एमएम, जबकि पटना में 23.4 एमएम बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, बक्सर, भोजपुर समेत राज्य के अधिकतर जिलों में कहीं कहीं कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान है। बता दें कि मानसून द्रोणी रेखा समुद्र तल से ऊपर जैसलमेर, कोटा, जमशेदपुर, दीघा से दक्षिण पूर्व से उत्तर पूर्व की बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है। इसके कारण ही बारिश का पूर्वानुमान है। बिहार की राजधानी पटना में आज हल्की बारिश का अनुमान है। राज्य में पूरे दिन आसमान में बादल आते जाते रहेंगे।