मनीष ने बढ़ाया है जिले का मान, शिक्षकों को लेनी चाहिए सीख - डीइओ

मनीष ने बढ़ाया है जिले का मान, शिक्षकों को लेनी चाहिए सीख - डीइओ
सम्मानित करते जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य

- राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक का किया गया जोरदार स्वागत

केटी न्यूज/बक्सर

सिमरी के प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक व शिक्षक दिवस पर पटना मंे शिक्षा मंत्री के हाथों राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित होने वाले मनीष कुमार शशि के सम्मान में बक्सर में शिक्षा विभाग द्वारा एक समारोह आयोजित किया गया था। इस समरोह में उन्हें डीईओ सहित विभागीय पदाधिकारियों ने सम्मानि कर उनका हौसला बढ़ाया। डीईओ अनिल कुमार द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि 15 वर्षों के बाद जिले के किसी शिक्षक को यह सम्मान मिला है। लिहाजा यह काफी खास है

तथा अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि तपस्या, साधना, कड़ी मेहनत तथा चुनौतियों का सामना करने वाले इंसान हीरा की तरह तरास कर समाज के सामने आते रहे हैं। बता दें कि शिक्षक डा मनीष कुमार शशि को शिक्षक दिवस पर पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर डॉक्टर चंद्रशेखर द्वारा राजकीय शिक्षक सम्मान दिया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा रजनीश कुमार उपाध्याय ने डॉक्टर मनीष को एक सक्रिय और अनवरत अपने कार्य के प्रति समर्पित शिक्षक बताया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा अभियान भोजन नाजिश अली ने कहा कि वे सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं विद्यालय कार्य के साथ-साथ सहयोग की भावना रखते हैं।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा चंदन कुमार द्विवेदी ने डॉक्टर मनीष को एक कर्मठ इमानदार और शिक्षार्थी के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने वाले शिक्षक की श्रेणी में संदेश में रखा। कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका प्रमोद कुमार चौबे ने निभाई। मौके पर कृष्ण प्रसाद, रंजन कुमार, अंजू कुमारी के साथ-साथ शिक्षक प्रतिनिधि अनीता यादव, सुरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार चौबे, धनंजय मिश्र, विकास कुमार, शाहिद अली, सुरेंद्र प्रसाद, विपिन प्रसाद, रोहित मिश्र, संजू श्रीवास्तव, उषा कुमारी, मीना विश्वकर्मा, गुड्डू, सुनील, हरेंद्र, रोशन, संजय, कमलेश, अमरेश, अनिल, मुकेश, हैदर, आचार्य फुलेन्द, सुनीता कुमारी, लालसा कुमारी, निर्मला कुमारी समेत कई अन्य शिक्षक व कर्मी मौजूद थे।