बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक समारोह सम्पन्न, विद्यार्थियों ने बिखेरी प्रतिभा की चमक
बक्सर स्थित बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर विविध रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, प्रेरणादायक भाषणों और प्रतिभा प्रदर्शन से गुलज़ार रहा। कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य, संगीत, नाटक और शैक्षिक मॉडल के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और क्षमता का परिचय दिया, जिसे देखकर उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने खूब सराहना की।
-- सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन, अतिथियों की उपस्थिति से समारोह में बढ़ी गरिमा
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर स्थित बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर विविध रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, प्रेरणादायक भाषणों और प्रतिभा प्रदर्शन से गुलज़ार रहा। कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य, संगीत, नाटक और शैक्षिक मॉडल के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और क्षमता का परिचय दिया, जिसे देखकर उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने खूब सराहना की।

समारोह के मुख्य अतिथि शशि कांत राय, जिला न्यायाधीश (समस्तीपुर), तथा विशेष अतिथि आनंद मिश्रा, पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं विधायक (बक्सर), ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। दोनों अतिथियों ने विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही शिक्षा व्यवस्था और अनुशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने छात्रों की लगन और विद्यालय परिवार की मेहनत को सराहनीय बताया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधक ई. अंकुर राय ने यह जानकारी दी कि शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, और स्कूल में पहली बार 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति की व्यवस्था भी की गई है। सीमित सीटों के कारण अभिभावकों से समय रहते प्रवेश सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया।विद्यालय के लिए यह वर्ष उपलब्धियों से भरा रहा, क्योंकि बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल को अब कक्षा 12वीं तक सीबीएसई की मान्यता प्राप्त हो गई है।

इसे संस्था की गुणवत्ता-सम्पन्न शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता का बड़ा परिणाम माना जा रहा है। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि इस उपलब्धि से बच्चों को बेहतर शैक्षणिक अवसर मिलेंगे और जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का स्तर और मजबूत होगा।अंत में विद्यालय की ओर से अतिथियों को सम्मानित किया गया तथा सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
