इंटमीडिएट परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं का रहा जलवा
बिहार बोर्ड द्वारा मंगलवार को इंटरमीडिए के तीनों संकायों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। इस बार का परीक्षा परिणाम बेहतर आया है तथा ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं इस बार शहरी क्षेत्र के छात्रों पर भारी पड़े है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तीनों संकाय में जिले में औव्वल अंक लाने वाले परीक्षार्थी ग्रामीण क्षेत्र से ही निकले है।

- ग्रामीण क्षेत्र से ही बने तीनों संकायों के जिला टॉपर,
- कला संकाय में कोरान सराय के शाकिब, विज्ञान में नैनीजोर के अनुज व वाणिज्य में सिमरी की स्नेहा आई औव्वल
केटी न्यूज/बक्सर
बिहार बोर्ड द्वारा मंगलवार को इंटरमीडिए के तीनों संकायों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। इस बार का परीक्षा परिणाम बेहतर आया है तथा ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं इस बार शहरी क्षेत्र के छात्रों पर भारी पड़े है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तीनों संकाय में जिले में औव्वल अंक लाने वाले परीक्षार्थी ग्रामीण क्षेत्र से ही निकले ह
बता दें कि कला संकाय में पूरे बिहार में औव्वल अंक लाने वाला शाकिब साह प्लस टू उच्च विद्यालय कोरानसराय का छात्र है। उसकी सफलता ने पूरे जिले को गौरवान्वित कर दिया है। शाकिब को इस परीक्षा में 473 अंक आए है। कला जैसे संकाय में 94.6 प्रतिशत अंक ला शाकिब ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
वहीं, विज्ञान संकाय में इस बार दियारा इलाके में शामिल प्लस टू उच्च विद्यालय नैनीजोर के छात्र अनुज प्रसाद पूरे जिले में सबसे अधिक अंक लाने वाले छात्र बने है। उन्हें कुल 475 अंक मिले है। जबकि वाणिज्य संकाय में कामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय पूर्वी गुमटी डुमरांव की छात्रा स्नेहा कुमारी 443 अंक हासिल कर पूरे जिले में टॉप आई है। स्नेहा सिमरी की रहने वाली है। स्नेहा की इस सफलता पर विद्यालय प्राचार्य रविशंकर सिंह ने उसे बधाई दी है तथा उसके उज्वल भविष्य की कामना की है।
डीईओ ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान लाने वाले छात्र को किया सम्मानित
दूसरी तरफ कला संकाय में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान लाने वाले कोरानसराय के प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र शाकिब को जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र पांडेय व डीपीओ रजनीश उपाध्याय ने सम्मानित किया। मंगलवार की शाम दोनों अधिकारी कोरानसराय प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंचे। इस दौरान उक्त छात्र को माला पहना सम्मानित किया गया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उसकी प्रतिभा की सराहना की तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, उक्त छात्र के पिता मो. शमीम समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं की जमकर सराहना की। डीईओ व डीपीओ ने शाकिब की सफलता को पूरे जिले के लिए गर्व की बात बताया।