सख्त लहजे में बोले डीडीसी: पारदर्शी तरीके से किया जाएगा भुगतान मामले की जांच, दोषियों पर होगी कार्रवाई
दिशा की बैठक में जांच दौरान हाउस कीपिंग एजेंसियों के भुगतान मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे बक्सर के डीडीसी आकाश चौधरी ने केशव टाइम्स को बताया कि इस मामले की पारदर्शी तरीके से जांच की जाएगी।

केटी न्यूज/बक्सर
दिशा की बैठक में जांच दौरान हाउस कीपिंग एजेंसियों के भुगतान मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे बक्सर के डीडीसी आकाश चौधरी ने केशव टाइम्स को बताया कि इस मामले की पारदर्शी तरीके से जांच की जाएगी। डीडीसी ने कहा कि किसी भी सूरत में सरकारी धन के बंदरबांट तथा लूट खसोट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्दी ही जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी।
बता दें कि जांच के दौरान जिस हाउस कीपिंग एजेंसी फर्स्ट आइडिया के चयन को शिक्षा विभाग के अधिकारियों दोषी माना था उसे सबसे पहले भुगतान किया गया। इसके अलावे फर्स्ट आइडिया द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित केनरा बैंक की शाखा से अरविंद सिंह, उसकी पत्नी समेत कुल चार खातों पर लाखों रूपए का ट्रांजेक्शन किया गया है। जांच के दौरान इस ट्रांजेक्शन पर भी डीडीसी की नजर रहेगी। डीडीसी का कहना है कि पूरे मामले की बारीकि से जांच कर ही रिपोर्ट सौंपी जाएगी।