शीतलहर के कारण बदली स्कूलों की टाईमिंग, विशेष कक्षाओं का जारी रहेगा संचालन

शीतलहर के कारण बदली स्कूलों की टाईमिंग, विशेष कक्षाओं का जारी रहेगा संचालन

अब साढ़े नौ बजे से चार बजे तक संचालित होंगे सभी स्कूल, 13 जनवरी तक प्रभावी रहेगा आदेश

केटी न्यूज/बक्सर

मौसम में आए बदलाव तथा बढ़ते ठंड के कारण तापमान में आई गिरावट एवं शीतलहर से बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए डीएम अंशुल अग्रवाल ने बुधवार से स्कूलों का संचालन सुबह 9.30 से शाम चार बजे तक करने का निर्देश दिया है।

यह निर्देश जिले के अंदर संचालित सभी निजी तथा सरकारी विद्यालयों, प्री स्कूल एवं आँगनबाड़ी केन्द्रों पर 13 जनवरी तक लागू रहेगा। हालांकि इस दौरान मिशन दक्ष एवं बोर्ड परीक्षा के तैयारी के मद्देनजर संचालित की जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा।

जबकि सरकारी स्कूलों के शिक्षक व प्रधानाध्यापक सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक विद्यालय में बने रहेंगे। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से ठंड बढ़ी है तथा पारा नीचे खिसक रहा है। जिसे खासकर सुबह व शाम में तापमान में ज्यादा गिरावट आ रही है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्देश जारी किया है।