जेएनवी में बालिकाओं का आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर संपन्न, एसडीएम ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय, नावानगर में एक माह से चल रही बालिकाओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर शनिवार को संपन्न हो गया। साथ ही शिविर के अंतिम दिन विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया था।

जेएनवी में बालिकाओं का आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर संपन्न, एसडीएम ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

- अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को दिया मेडल व प्रमाण पत्र

- प्रशिक्षक मुस्कान कुमारी झा ने कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं तक के 130 बालिकाओं को दिया प्रशिक्षण

केटी न्यूज/नावानगर 

जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय, नावानगर में एक माह से चल रही बालिकाओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर शनिवार को संपन्न हो गया। साथ ही शिविर के अंतिम दिन विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने सभी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर बालिकाओं को उत्साहवर्धक किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बालिकाओं को वे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए, जिससे वह किसी भी तरह से बालको से पीछे न रहे। इस तरह से समाज में लिंग समानता को प्रोत्साहन मिलेगा।

उन्होंने कहा की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के साथ बेटियों को कराटे भी सिखाओ। जिससे बेटियां अपने आत्म सम्मान एवं आत्मरक्षा के प्रति सचेत एवं जागृत रहे। बता दें बीते माह 19 नवम्बर से विद्यालय परिसर में बालिकाओं के आत्मरक्षा हेतु शिविर लगाया गया था। जिसमें बालिकाओं को मानसिक अनुशासन विकसित करने के लिए हाथों, पैरों, कोहनी, एवं घुटनों के साथ-साथ ब्लास्टिंग और ग्रेपलिंग तथा स्ट्राइकिंग करने की प्रशिक्षण दी गई। प्रशिक्षक मुस्कान कुमारी झा ने कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं तक के 130 बालिकाओं को बहुत बेहतर ढंग से प्रशिक्षण दिया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कौशल कुमार समेत सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टांप मौजूद थे।