एसजेवीएन ने इंटरमीडिएट में बेहतर अंक लाने वाले चयनित मेधावी छात्रों को बांटी छात्रवृत्ति की राशि

एसजेवीएन ने इंटरमीडिएट में बेहतर अंक लाने वाले चयनित मेधावी छात्रों को बांटी छात्रवृत्ति की राशि

एसजेवीएन रजत जयंति के मौके पर मेरिट स्कॉलरशिप के तहत 18 छात्रों को दिया गया चेक

अब तक 275 छात्रों को स्कॉलरशिप का लाभ दे चुकी है कंपनी

केटी न्यूज/चौसा

चौसा में 1320 मेगावाट थर्मल पॉवर प्लांट के निर्माण में लगी एसजेवीएन कंपनी ने सोमवार को अपने स्थापना का रजत जयंति समारोह मनाया। इस मौके पर कंपनी ने 2022 व 2023 में इंटरमीडिएट में अच्छे नंबर लाने वाले चयनित कुल 18 छात्रों को छात्रवृति की राशि दी है। यह लाभ कंपनी के निगमित सामाजिक दायितत्व के तहत परिजयोजना क्षेत्र के छात्रों को मेरिट स्कॉलरशिप योजना के तहत दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी द्वारा 2023 में पास 15 तथा पिछले वर्ष पास होने वाले 3 समेत कुल 18 छात्रों को 24-24 हजार रूपए का चेक प्रदान किया है। यह चेक कंपनी के सीईओ मनोज कुमार ने अपने हाथों दिया है। छात्रवृति पाने वाले छात्रों के चेहरे पर प्रसन्नता देखी गई। छात्रवृति वितरण समारोह एसटीपीएल के चौसा कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित हुआ था। इसे दौरान एसटीपीएल के मुख्य वित्तीय अधिकारी अभय शंकर शुक्ला, महाप्रबंधक (यांत्रिकी) एवं मानव संसाधन विभाग के वरीय प्रबंधक प्रवीन गुप्ता एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मानव संसाधन विभाग की फील्ड ऑफिसर आकांक्षा राज ने किया।

सामाजिक दायित्वों के तहत दिया गया छात्रवृति

इस संबंध में कंपनी सीईओ मनोज कुमार ने बताया कि सीएसआर फंड के तहत कंपनी अपने सामाजिक दायित्वों को पूरा करने के लिए परियोजना क्षेत्र में मेधावी छात्रों को छात्रवृति के साथ ही कई अन्य तरह की लाभकारी योजनाएं चलाती है। इसके तहत कंपनी आगे भी परियोजना क्षेत्र के ग्रामीणों को लाभ देते रहेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी के 25 वर्ष पूरा होने पर 18 मेधावी छात्रों को 24 हजार की दर से कुल 4 लाख 32 हजार रूपए का चेक बांटा गया है। उन्होंने मेधावी छात्रों को चेक देने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने 25 वर्षों के सफर में अबतक 275 मेधावी छात्रों को इस योजना का लाभ दे चुकी है। 

बनारपुर के 8 छात्रों को मिला लाभ

हाल ही में भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर आंदोलन करने वाले बनारपुर के छात्रों को इस योजना का सबसे अधिक लाभ मिला है। जानकारी के अनुसार बनारपुर के 8 छात्रों का चयन कंपनी द्वारा छात्रवृति देने के लिए किया गया था। इसके अलावे सिकरौल से 01, चौसा से 02, अखौरीपुर गोला से 01,कठघरवा से 01, धनसोई से 01,एवं बक्सर से 01 विद्यार्थी को मिला कर कुल 15 विद्यार्थी को सिल्वर जुबिली मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के अन्तर्गत छात्रवृति दी गई है। जबकि पिछले सत्र के तीन छात्रों को भी छात्रवृति का लाभ मिला है।