भ्रष्टाचार पर वार :ट्रक ड्राइवरो से अवैध वसूली कर रहे सैप के हवलदार समेत तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार
शनिवार की रात जबरन वसूली करतेचांदी थाना क्षेत्र में पकड़े गए तीनों पुलिसकर्मी
केटी न्यूज /आरा
ट्रक ड्राइवरों से जबरन अवैध वसूली कर रहे तीन पुलिस वाले को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। यह कार्रवाई ट्रक ड्राइवरों की शिकायत पर शनिवार की देर रात भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार के निर्देश पर एएसपी चंद्रप्रकाश के द्वारा की गई। जिसमें एक सैप हवलदार चालक और दो सिपाही शामिल हैं।
भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार की फाइल फोटो
तीनों को एएसपी के नेतृत्व में चांदी थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। उनके पास से वसूले गए करीब एक हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार पुलिस कर्मियों में सैफ हवलदार चालक रविशंकर सिंह, सिपाही शिवकुमार और विजय प्रसाद शामिल हैं। उनमें हवलदार चालक पर वसूली करने और सिपाहियों को ट्रक रुकवाने का आरोप है। तीनों ईआरवी सहार में पदास्थापित थे। गिरफ्तारी के बाद तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वहीं भ्रष्टाचार अभिनियम के तहत तीनों को जेल भी भेज दिया गया। एसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि कोई भी कानून तोड़ेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह पुलिसवाला ही क्यों ना हो। एसपी ने सभी पुलिस वालों को सख्त हिदायत दी कि अगर पुनः ऐसी सूचना मिली तो फिर पकड़े जाने पर जेल भेजे जाएंगे।