तिलक समारोह में मछली-चावल खाने से डेढ़ दर्जन लोगों की तबीयत बिगड़ी

तिलक समारोह में मछली-चावल खाने से डेढ़ दर्जन लोगों की तबीयत बिगड़ी

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भोराही टोला गांव की शुक्रवार की रात की घटना

गंभीर हालत में सभी लोगों का आरा सदर अस्पताल में कराया गया इलाज 

केटी न्यूज़/आरा

भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भोराही टोला गांव में शुक्रवार की रात तिलक समारोह में मछली चावल खाने से करीब डेढ़ दर्जन लोगों की तबीयत काफी बिगड़ गई। सभी को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत थी। सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

घटना को लेकर अफरा-तफरी मची रही। बीमार लोगों में भोराही टोला गांव निवासी मंजय सिंह की पत्नी सविता देवी,विजेश्वर सिंह की पत्नी प्रभावती देवी,सरोज कुमार की पत्नी पूजा देवी,स्व. झगड़ू सिंह के पुत्र विमल यादव,नरेश यादव की पत्नी संजू देवी,मंजय यादव  यादव की पत्नी मोटरी देवी, काशी सिंह की पुत्री रिया कुमारी, पप्पू यादव की पत्नी मानती देवी, पुत्र आयुष कुमार,भरत सिंह का पुत्र पिंटू कुमार,अक्षय लाल यादव की पत्नी

नीतू देवी,आयर थाना क्षेत्र के बरनांव गांव निवासी वीर बहादुर यादव की पुत्री निशा कुमारी, स्व.नारायण यादव के पुत्र गर्जन यादव,वीर बहादुर यादव, उसी थाना क्षेत्र के बाजवा पर गांव निवासी बूचूल यादव एवं असुधन गांव निवासी सरयू का पुत्र बिजेश्वर यादव और चरपोखरी थाना क्षेत्र के पसौर गांव निवासी सीमा कुमारी शामिल है।

असुधन गांव निवासी बिजेश्वर यादव ने बताया कि बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव से तिलक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भौराही टोला गांव आई थी और वे सभी लोग भी उसी तिलक समारोह में शामिल होने के लिए भौराही टोला गए थे। तिलक में मछली चावल और मिठाई बना था। सभी लोगों ने चावल और मछली खाया। उसके कुछ देर बाद ही सभी लोगों को उल्टी, दस्त और पेट में दर्द होने लगा।

देखते ही देखते सभी लोगों की तबीयत काफी बिगड़ गई। उसके बाद सभी लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहीं दूसरी तरफ बिजेश्वर यादव ने तिलक समारोह में बने मछली चावल खाने व फूड प्वाइजनिंग होने के कारण सभी लोगों के तबीयत खराब होने की बात कही है।