"भोजपुर में दो हादसे: युवक को रौंदा, छात्रा की गड्ढे में डूबने से मौत"
भोजपुर जिले के बिहिया-तीयर मार्ग पर स्थित खाखुबांध मोड़ के पास गुरुवार रात एक तेज रफ्तार वाहन ने शादी समारोह से वापस लौट रहे युवक को रौंद दिया।
केटी न्यूज़ / भोजपुर
पहली घटना:
भोजपुर जिले के बिहिया-तीयर मार्ग पर स्थित खाखुबांध मोड़ के पास गुरुवार रात एक तेज रफ्तार वाहन ने शादी समारोह से वापस लौट रहे युवक को रौंद दिया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान बिहिया पीएचसी में उसने दम तोड़ दिया। मृतक युवक की पहचान बिहिया थाना क्षेत्र के फिनगी गांव निवासी 20 वर्षीय कन्हैया कुमार के रूप में हुई।
कन्हैया कुमार अपने चाचा महेश सिंह के अनुसार, गुरुवार शाम बाइक पर सवार होकर भड़सरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। रात को जब वह लौट रहा था, खाखुबांध मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। घायल युवक को परिजनों ने बिहिया पीएचसी में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। कन्हैया अपने तीन भाइयों और दो बहनों में तीसरे नंबर पर था, और परिवार में मां बसमतो देवी, बहनें आरती कुमारी और प्रतिमा कुमारी, और भाई राजू कुमार व श्रवण कुमार हैं। हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया है।
दूसरी घटना:
भोजपुर के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सोहरा गांव में शुक्रवार को एक छात्रा की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। मृतक छात्रा की पहचान नौ वर्षीय अन्नू कुमारी के रूप में हुई, जो हरेंद्र कुमार यादव की पुत्री थी।
परिजनों के अनुसार, अन्नू कुमारी दोपहर में अपने परिवार के सदस्य के साथ खेत में धान की कटनी करने गई थी। उसी दौरान वह शौच करने के लिए पास के गड्ढे के पास गई, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की और शौच के दौरान वह गड्ढे में गिरकर डूब गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से शव गड्ढे से निकाला गया और पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अन्नू कुमारी सरकारी विद्यालय में चौथी कक्षा की छात्रा थी। इस हादसे के बाद उसके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई, और उसकी मां सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।