आरा में नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की भक्ति के साथ हुई पूजा-अर्चना
शारदीय नवरात्रि के पांचवे दिन सोमवार को देवी दुर्गा के पांचवे स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गई। आरा की अधिष्ठात्री मां आरण्य देवी के दरबार में सुबह से ही श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से माता का पूजन कर प्रसाद अर्पित किया
केटी न्यूज़/आरा
शारदीय नवरात्रि के पांचवे दिन सोमवार को देवी दुर्गा के पांचवे स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गई। आरा की अधिष्ठात्री मां आरण्य देवी के दरबार में सुबह से ही श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से माता का पूजन कर प्रसाद अर्पित किया, जो देर शाम तक जारी रहा।
शाम चार बजे से मंदिर परिसर में दीप जलाने के लिए भक्तों की भीड़ जुटने लगी, जो संध्या 8 बजे तक चलती रही। इस दौरान मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट के पदाधिकारी और स्टाफ ने भीड़ को नियंत्रित करने में सक्रियता दिखाई। दंडाधिकारी की उपस्थिति में महिला-पुरुष पुलिस कर्मी भी तैनात रहे।
मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ने जानकारी दी कि मंगलवार की रात माता का भव्य श्रृंगार होगा और मंदिर परिसर को सजाया जाएगा। सजावट के लिए कोलकाता के प्रसिद्ध फुल-श्रृंगार कारीगरों की टीम कार्यरत है, जिसमें देशी-विदेशी फूलों का उपयोग किया जाएगा।
सप्तमी तिथि (बुधवार) की मंगला आरती के बाद भक्तों को माता का दिव्य दर्शन करने का अवसर मिलेगा। सप्तमी से दशमी तिथि तक श्रद्धालु भैरव बाबा के गली के रास्ते मंदिर में प्रवेश करेंगे, जबकि मंदिर का मुख्य द्वार निकास द्वार के रूप में कार्य करेगा। इस मौके पर नवरात्रि पूजा संचालन समिति के सदस्य संतोष कुमार सिंह, अशोक सिंह, अभिषेक मिश्रा, विकास कुमार पांडेय और रिशु कुमार भी सक्रिय रहे।