"तेज रफ्तार वाहन ने छात्र को रौंदा, घटनास्थल पर हुई मौत"

आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दुबौली होटल के पास शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार वाहन ने एक छात्र को रौंद डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

"तेज रफ्तार वाहन ने छात्र को रौंदा, घटनास्थल पर हुई मौत"

केटी न्यूज़ / आरा

आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दुबौली होटल के पास शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार वाहन ने एक छात्र को रौंद डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई। मृतक छात्र की पहचान 18 वर्षीय शैलेश कुमार के रूप में हुई, जो उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बसौरी गांव का निवासी था और सुरेंद्र कुमार सिंह का पुत्र था।

चचेरे भाई दीनदयाल कुमार के अनुसार, शैलेश शुक्रवार दोपहर दुलारपुर बाजार में बाल कटवाने गया था। बाल कटवाने के बाद वह पैदल घर लौट रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उसे रौंद दिया। इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने इस दुर्घटना की सूचना शैलेश के परिजनों को दी, और वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई, जिन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

शैलेश अपने परिवार में दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था। उसके परिवार में मां रीमा देवी, बहन रोमी कुमारी और भाई गोपाल कुमार हैं। इस दुर्घटना के बाद शैलेश के घर में कोहराम मच गया है, और उसकी मां रीमा देवी सहित परिवार के सभी सदस्य गहरे सदमे में हैं।