प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत नवउद्यमियों को प्रशिक्षण
मऊ। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत 30 नवउद्यमियों की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 28 नवंबर को बलिया मोड़ स्थित रोज गार्डन में संपन्न हुई।
केटी न्यूज़/ मऊ
मऊ। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत 30 नवउद्यमियों की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 28 नवंबर को बलिया मोड़ स्थित रोज गार्डन में संपन्न हुई।
समापन सत्र के मुख्य अतिथि सहायक श्रमायुक्त प्रभात कुमार सिंह ने श्रम कानूनों और श्रमिक कल्याण योजनाओं की जानकारी दी और उद्योग संचालन में इनका पालन करने की अपील की। समापन पर उद्यमियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
पिछले दो दिनों में कृषि वैज्ञानिक डॉ. जितेंद्र कुशवाहा ने पोषण उद्योगों में आंवला, लौकी और फलों के जूस की संभावनाओं और प्रसंस्करण विधियों की जानकारी दी। चार्टर्ड अकाउंटेंट राकेश श्रीवास्तव ने वित्तीय नियम, ऑडिट और जीएसटी के बारे में विस्तार से बताया।
महिला उद्यमी शुभ्रा चौरसिया और बीना देवी ने मसाला, मशरूम, मिलेट्स, और मोटे अनाज से उत्पाद तैयार करने की विधियां साझा कीं। उन्होंने इन उद्योगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरक बताया।
जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि अब तक 150 से अधिक उद्यमियों को अनुदान दिलाकर लघु उद्योग स्थापित किए गए हैं। आगामी महीने में भी 30 नए उद्यमियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यक्रम में उद्यान निरीक्षक और अन्य अधिकारियों के साथ मसाला, मिठाई, मुरमुरा और पशु चारा उद्योग से जुड़े 30 लाभार्थी मौजूद रहे।