डुमरांव में नए एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने ग्रहण किया पदभार, कानून-व्यवस्था सुधार पर रहेगा फोकस

डुमरांव अनुमंडल में नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के रूप में पोलस्त कुमार ने शनिवार को पुलिस कार्यालय में औपचारिक रूप से योगदान दिया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।

डुमरांव में नए एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने ग्रहण किया पदभार, कानून-व्यवस्था सुधार पर रहेगा फोकस

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव अनुमंडल में नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के रूप में पोलस्त कुमार ने शनिवार को पुलिस कार्यालय में औपचारिक रूप से योगदान दिया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।

पोलस्त कुमार इससे पहले डुमरांव के ही बिसैप-18 में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर कार्यरत थे। इससे पूर्व वे सीवान जिले के महाराजगंज में बतौर एसडीपीओ अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वहां उनके कार्यकाल को पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल, त्वरित कार्रवाई और सख्त कानून-पालन के लिए सराहा गया था। उनके काम करने का तरीका जनसंपर्क पर आधारित होने के साथ-साथ अपराध पर कड़ी नजर रखने वाला माना जाता है।

डुमरांव में पिछले डेढ़ हफ्ते से एसडीपीओ का पदभार प्रभार में चल रहा था, क्योंकि पूर्व एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी का तबादला हो चुका था। अब स्थायी पदस्थापना होने से स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं। लोगों का मानना है कि अनुभव और सक्रियता के कारण पोलस्त कुमार अपराध नियंत्रण में कारगर साबित होंगे।

पदभार ग्रहण करते ही पोलस्त कुमार ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता अपराध पर अंकुश लगाना, जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना और पुलिस पर लोगों का भरोसा मजबूत करना होगी। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को बिना डर-झिझक अपनी शिकायत पुलिस तक पहुंचाने का माहौल बनाना जरूरी है। इसके लिए पुलिस टीम को प्रोफेशनल और जनहितकारी रवैये के साथ काम करना होगा।

स्थानीय नागरिक भी नए एसडीपीओ से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। उन्हें भरोसा है कि पोलस्त कुमार की फ्रेंडली नेचर और सक्रिय कार्यशैली से डुमरांव अनुमंडल में न केवल गंभीर अपराधों में कमी आएगी, बल्कि छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान भी तेजी से होगा। साथ ही, पुलिस-पब्लिक के बीच भरोसे और सहयोग का रिश्ता और मजबूत होगा।

पोलस्त कुमार के विविध अनुभव और अब तक के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए प्रशासनिक हलकों में भी उनके कार्यकाल को लेकर सकारात्मक उम्मीदें हैं। अब आने वाले समय में यह देखना होगा कि उनकी योजनाएं और कार्यशैली डुमरांव की सुरक्षा व्यवस्था को कितना बदल पाती है।