मुख्य सचिव के निर्देश पर जिले के 105 उर्वरक दुकानों की हई जांच
सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को त्वरित एवं प्रभावी ढ़ग से लागू करने, इसके सतत अनुश्रवण, न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने एवं प्रशासन को और संवेदनशील बनाने के लिए मुख्य सचिव के निर्देश पर उर्वरकों के परिचालन, वितरण, भंडारण एवं बिक्री पर अनुश्रवण करने के संबंध में सचिव, कृषि विभाग बिहार से प्राप्त निर्देश के आलोक में शनिवार को जिले के कुल 105 उर्वरक प्रतिष्ठानों का भौतिक जांच करने के लिए जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकरियों को निर्देशित किया गया।
केटी न्यूज/बक्सर
सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को त्वरित एवं प्रभावी ढ़ग से लागू करने, इसके सतत अनुश्रवण, न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने एवं प्रशासन को और संवेदनशील बनाने के लिए मुख्य सचिव के निर्देश पर उर्वरकों के परिचालन, वितरण, भंडारण एवं बिक्री पर अनुश्रवण करने के संबंध में सचिव, कृषि विभाग बिहार से प्राप्त निर्देश के आलोक में शनिवार को जिले के कुल 105 उर्वरक प्रतिष्ठानों का भौतिक जांच करने के लिए जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकरियों को निर्देशित किया गया।
इस निर्देश पर पदाधिकारियों की टीम ने विभिन्न प्रखंडो में जाकर उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद सभी पदाधिकारियों से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वही, दूसरी तरफ प्रशासन की इस कारवाई से उर्वरक विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। बता दें कि अभी गेहूं की बुआई का पिक आवर चल रहा है। ऐसे समय में किसानों को उर्वरक की जरूरत है। प्रशासन द्वारा इस बात की तस्दीक भी की जा रही है कि किसानों को ठीक ढंग से उर्वरक मिल रहा है कि नहीं। इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि उर्वरक वितरण मंे गड़बड़ी करने वाले विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी जाएगी।