डीएम के जनता दरबार में उठी मलई बराज और केसठ गढ़ का मुद्दा

प्रखंड के स्थानीय गांव स्थित पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में शनिवार को जिलाधिकारी के जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने फरियादियों की फरियाद सुन कई मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया

डीएम के जनता दरबार में उठी मलई बराज और केसठ गढ़ का मुद्दा

केटी न्यूज/केसठ 

प्रखंड के स्थानीय गांव स्थित पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में शनिवार को जिलाधिकारी के जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने फरियादियों की फरियाद सुन कई मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया तथा कुछ मामलों को जुड़े विभाग को अग्रसारित कर विधि सम्मत करवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को करवाई करने का दिशा निर्देश दिया। वही जनता दरबार में कुल 20 आवेदन विभिन्न विभाग से संबंधित मिले। 

जिलाधिकारी ने जन शिकायत से संबंधित मामलों को गंभीरता से लेते हुए यथोचित करवाई करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में कई तरह के मामले आए। राजद के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार ऊर्फ पप्पू यादव ने क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या मलई बराज का कार्य पूर्ण कराने को ले मांग पत्र सौंपा। केसठ पंचायत के मुखिया अरविन्द यादव उर्फ गामा पहलवान ने ऐतिहासिक केसठ गढ़ को अतिक्रमण मुक्त कराने को ले जिलाधिकारी को आवेदन दिया। वही प्रखंड के कतिकनार पंचायत में तीसरे चरण में हुए पैक्स चुनाव में गड़बड़ी होने का आरोप लगाते हुए पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी राणा प्रताप सिंह ने जांच की मांग की। वही राजस्व, भूमि सुधार, शिक्षा, आपूर्ति, पेंशन, आवास, स्वास्थय सहित अन्य विभाग से जुड़े मामले शामिल है। इस दौरान डीएम ने $2 उच्च विद्यालय केसठ का अचौक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने शिक्षकों और बच्चों को उपस्थित का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के भवनो को रंगाई पुताई कराने को लेकर निर्देश दिया।

इस मौके पर निवर्तमान जिप अध्यक्ष विद्या भारती, अनुमंडलाधिकारी डुमरांव राकेश कुमार, डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, एसपीजीआरओ कृष्णा कुमार, डीसीएलआर सहजात, बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा, बीईओ राजेश राम, असलम हुसैन, मुखिया प्रतिनिधि बसंत पांडेय, सतेंद्र दुबे के अलावे सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।