चौसा में मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के द्वितीय फेज के लिए बैठक

मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के द्वितीय फेज के संचालन हेतु शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में चौसा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड के विकास मित्र, पंचायत सेवक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।

चौसा में मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के द्वितीय फेज के लिए बैठक

केटी न्यूज/बक्सर 

मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के द्वितीय फेज के संचालन हेतु शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में चौसा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड के विकास मित्र, पंचायत सेवक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में लाभुकों को मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के द्वितीय फेज के प्रारम्भ होने की चर्चा की गई। जिसमें नियमों की जानकारी दी गई। वही, बताया गया कि आगामी एक अगस्त से 25 अगस्त तक इसके लाभार्थी आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए विगत 22 जुलाई से 31 जुलाई तक योजना का प्रशिक्षण व जन- जागरूक किया जाएगा।

जिसके बादजिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा प्रखंडवार एवं कोटिवार आवेदनों के आधार पर वरीयता सूची  27 अगस्त तक किया जाना है। जिसके बाद जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा तैयार वरीयता सूची के आधार पर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा लाभुक का चयन  29 अगस्त को स्वीकृत लाभुकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची को संबंधित जिला परिवहन कार्यालय में प्रकाशित करते हुए तीन दिनों की समय सीमा में आपत्ति 2 सितंबर तक की जानी है।

वही अंतिम सूची का प्रकाशन 5 सितंबर को किया जाएगा। 6 सितम्बर से 10 तक चयन व चयनित लाभुकों को चयन पत्र का तमिला, 11 सितम्बर से लगातार बस क्रय के बाद चयनित लाभुक द्वारा अनुदान प्राप्ति हेतु आवेदन जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय में समर्पित एवं जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा अनुदान की राशि सीएफएमएस के माध्यम से लाभुक के खाते में भुगतान आवेदन प्राप्ति के साथ दिनों के अंदर निर्धारित किया गया है।इस योजना सदर प्रखंड को छोड़कर शेष प्रखंडों में इस योजना का लाभ दिया जाएगा। एक प्रखंड सात लाभुकों को बस के क्रय पर अनुदान दी जानी है।  बताया गया की एक बस की खरीद पर पांच लाख का अनुदान होगा।

चयन में कोटिवार सूची

परिवहन विभाग की अधिसूचना के आलोक में बताया गया कि इसके लिए कोटिवार एक प्रखंड में सात जिसमे दो अनुसूचित जाति, दो अत्यंत पिछड़ा वर्ग, एक पिछड़ा वर्ग, एक अल्पसंख्यक समुदाय से एवं एक सामान्य वर्ग से चयन किया जाना है। जिस प्रखंड में अनुसूचित जनजाति की संख्या 1000 से ज्यादा होगी उस प्रखंड में एक अतिरिक्त अनुसूचित जनजाति के कोटि में भी योजना का लाभ दिया जाएगा।

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी के सहयोग से प्रखंड स्तर पर बस के क्रय हेतु आम जनों के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से वाहन मेला का आयोजन करने को कहा गया। जिसमें अधिकृत वाहन डीलर तथा बैंक- वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी निश्चित रूप से आमंत्रित किया जाए। इससे लाभुकों को वाहन के चयन तथा उसके वित पोषण कार्य में सहजता आएगी।