अनुमंडल के विभिन्न थानों में जब्त 2900 लीटर शराब पर पुलिस ने बुलडोजर चला किया नष्ट

अनुमंडल के विभिन्न थानों में जब्त 2900 लीटर शराब पर पुलिस ने बुलडोजर चला किया नष्ट

- डीएम के निर्देश पर नया भोजपुर ओपी थाने में किया गया विनष्टिकरण

- मौजूद रहे एसडीएम व एसडीपीओ

केटी न्यूज/डुमरांव 

डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर मंगलवार को डुमरांव अनुमंडल के 14 थाना क्षेत्रों में जब्त किये गये 2900 लीटर अंग्रेजी और देसी शराब पर बुलडोजर चला नष्ट किया गया। यह विनष्टिकरण नया भोजपुर ओपी थाना परिसर में किया गया। इस दौरान डुमरांव एसडीओ कुमार पंकज व एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी मौजूद थे। बताया जाता है

कि विनष्ट किए गए शराब की कीमत लाखों रुपये है। यह सभी शराब विभिन्न थानों में 74 कांडों में जब्त किया गया है। मिली जानकारी अनुसार चक्की थाना के 7 कांडों में 345 लीटर, सिमरी थाना के 9 कांडो में 82.5 लीटर, डेरा ओपी थाना के 3 कांडों में 67.36 लीटर, हाता ओपी थाना के 6 कांडों में 209.11 लीटर, नैनीजोर

थाना के 3 कांडों में 81.75 लीटर, ब्रह्मपुर थाना के 17 कांडों में 282.64 लीटर, नावानगर थाना के 1 कांड में 38.4 लीटर, वासुदेवा ओपी थाना के 1 कांड में 2 लीटर, सिकरौल थाना के 3 कांड में 17.2 लीटर, सोनवर्षा थाना के 4 कांडों में 232 लीटर, डुमरांव थाना के 2 कांडों में 8 लीटर, कोरानसराय थाना के 7 कांडों में 44.2 लीटर, कृष्णाब्रह्म

थाना के 2 कांडों में 5 लीटर और नया भोजपुर ओपी थाना के 9 कांडों में 918.5 लीटर शराब को पुलिस ने पकड़ा था, जिस पर बुलडोजर चलाया गया. विनष्टीकरण के दौरान डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, सीओ अंकिता सिंह, डुमरांव थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम, कोरानसराय थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, नया भोजपुर ओपी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संतोष कुमार के अलावे अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।