सप्ताहिक जांच के तहत पंचायतों में पहुंचे अधिकारी, कई जगहों पर मिली खामियां
- एसडीओ ने मुंगाव में तथा डीसीएलआर ने कोरान सराय में किया जांच
फोटो- मुंगाव में जांच करते एसडीओ
केटी न्यूज/डुमरांव
डीएम के निर्देश पर गुरूवार को सप्ताहिक जांच के तहत अधिकारियों की टीमों ने विभिन्न पंचायतों में पहुंच सरकारी योजनाओं के सतही स्थिति, स्वास्थ सुविधाओं, खाद्यान्न वितरण आदि की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार एसडीओ कुमार पंकज मुंगाव पंचायत में जांच किए। जांच के बाद एसडीओ ने पंचायतों में चल रही योजनाओं को संतोषजनक बताया। उन्होंने कहा कि इस पंचायत में नल जल योजना तथा नाली गली का निर्माण में में कोई खामी नजर नहीं आई। जबकि पंचायत सरकार भवन के संचालन में कुछ खामियां पाई गई। एसडीओ ने बाताया कि प्रोपर वे में न तो कर्मी थे और न ही सभी कार्य संचालित हो रहे थे। जिसे अंकित किया गया है और सुधार का निर्देश दिया गया है।
एसडीओ ने कहा कि पंचायत के चार जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच भी की गई। कुछ पीडीएस संचालकों की अनियमितता सामने आई है। उनसे स्पष्टीकरण पूछा जाएगा और संतोषजनक जबाव नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर उनके साथ डीपीआरओ बिनोद कुमार भी मौजूद थे। वही डुमरांव डीसीएलआर गिरिजेश कुमार ने कोरानसराय पंचायत का जांच किया। उनके जांच के दौरान कोरानसराय पशु अस्पताल में ताला लटका था। जबकि उप स्वास्थ केन्द्र सहित अन्य जगहों पर स्थिति संतोष जनक थी। डीसीएलआर ने बताया कि पशु अस्पताल में ताला बंद होने की जानकारी डीएम को दी जाएगी। वही दूसरी तरफ पशु अस्पताल के टीवीओ डा शंभू शरण सिंह ने कहा कि वे जिला मुख्यायल पर मीटिंग में भाग लेने गए थे। जिससे अस्पताल में ताला बंद था।