बक्सर के जिला कोषागार पदाधिकारी पर जानलेवा हमला
बक्सर के जिला कोषागार पदाधिकारी सुकर पासवान पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है। यह हमला सोमवार की देर शाम उनके मुसाफिर गंज स्थित आवास पर पांच की संख्या में अपराधियों ने दिया है। इसकी जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस मामले की जांच तथा हमलावरों की शिनाख्त में जुट गई है। हालांकि इस हमले में उन्हें गंभीर चोटे नहीं आई है तथा वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं

देर शाम घर में घुसकर पांच की संख्या में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
अपराधियों की शिनाख्त में जुटी पुलिस
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर के जिला कोषागार पदाधिकारी सुकर पासवान पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है। यह हमला सोमवार की देर शाम उनके मुसाफिर गंज स्थित आवास पर पांच की संख्या में अपराधियों ने दिया है। इसकी जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस मामले की जांच तथा हमलावरों की शिनाख्त में जुट गई है। हालांकि इस हमले में उन्हें गंभीर चोटे नहीं आई है तथा वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं
, बावजूद इस घटना से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। फिलहाल घटना के कारणों तथा हमला करने वाले अपराधियों के संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है। मिली जानकारी के अनुसार देर शाम करीब पांच की संख्या में अपराधी उनके घर पहुंचे। इनमें दो अपराधी उन्हें बातों में उलझा रखे थे जबकि तीन ने पीछे से हथौड़े से हमला कर दिया।
इस हमले में उनके नाक तथा पैर में चोट लगी है। नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में अभी तक जिला कोषागार पदाधिकारी ने प्राथमिक की दर्ज नहीं कराई है।