वार्ड पार्षद हुए मुखर, बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग

वार्ड पार्षद हुए मुखर, बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग

- नप के 21 वार्ड पार्षदों ने ईओ व मुख्य पार्षद को बोर्ड की बैठक बुलाने का दिया आवेदन

केटी न्यूज/डुमरांव

इन दिनों नगर परिषद के बोर्ड में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। लगभग 21 वार्ड पार्षदों ने अलग मोर्चा खोल लिया है। सभी अलग-अलग बैठकें कर अपना एजेंडा बना रहे हैं। आने वाले भविष्य में चेयरमैन सुनीता गुप्ता पर भारी पड़ सकता है। मोर्चा खोलने वाले विधायक अपने-अपने वार्ड में नहीं हुए कार्यों को लेकर काफी खफा हैं। इनका कहना है

कि हमलोग अपने वार्ड से जीत कर आए हैं तो वार्ड की जनता हमसे काम की हिसाब मांग रही है। जनता की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। दिये गए आवेदन में नगर में इस भीषण गर्मी में पेयजल समस्या काफी गंभीर बनी हुई है, बावजूद इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। इतना ही नहीं नालियों में गंदगी का अंबार लगा है, लेकिन उसकी सफाई सही से नहीं हो रही है।

वार्ड पार्षदों ने चेयरमैन सुनीता गुप्ता को इंगित करने हुए लिखा है कि अगर आप बोर्ड की बैठक नहीं बुलाती हैं तो हम सभी वार्ड पार्षद नगर पालिका अधिनियम की धारा 48 की संसोधित उप धारा 3 के तहत नियत समय पर हम सभी पार्षद बैठक करने पर मजबूर हो जाएंगे। नप के वार्ड पार्षदों के बीच इस तरह की बाते उठने से अफवाह उड़ने लगी है कि आगे कुछ भी हो सकता है।