वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मुरार पुलिस ने जब्त किए 3.60 लाख रूपए

मुरार पुलिस ने बुधवार को वाहन चेेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति के पास से 3.60 लाख रूपए बरामद किए है। उक्त व्यक्ति द्वारा रूपयों के संबंध में कोई ठोस साक्ष्य नहीं दिए जाने के बाद पुलिस ने उक्त रूपयों को मजिस्ट्रेट के समक्ष सिल कर सुरक्षित रख दिया है।

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मुरार पुलिस ने जब्त किए 3.60 लाख रूपए

-- साक्ष्य नहीं देने पर पुलिस ने सील किए रूपए, मचा हड़कंप

केटी न्यूज/चौगाईं।

मुरार पुलिस ने बुधवार को वाहन चेेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति के पास से 3.60 लाख रूपए बरामद किए है। उक्त व्यक्ति द्वारा रूपयों के संबंध में कोई ठोस साक्ष्य नहीं दिए जाने के बाद पुलिस ने उक्त रूपयों को मजिस्ट्रेट के समक्ष सिल कर सुरक्षित रख दिया है। 

थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि विस चुनाव के मद्देनजर बनाए गए चेकपोस्ट पर पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान नावानगर थानाक्षेत्र के गिरिधर बरांव गांव निवासी अमन कुमार पिता राजबलि सिंह के पास से 3.60 लाख रूपए मिले। इस संबंध में पूछने पर उसने बताया कि वह सीएसपी संचालक है

तथा यह रूपया सीएसपी के लिए ही लेकर जा रहा है, लेकिन उसका साक्ष्य नहीं देने पर रूपयों को जब्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था को दुरूस्त रखा गया है तथा किसी को भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा।