कमधरपुर में भयंकर अगलगी, दो झोपड़ियां खाक, तीन मवेशी, धान समेत लाखों की संपति जली
कोरानसराय थाना क्षेत्र के कमधरपुर गांव में शनिवार की दोपहर अचानक हुई अगलगी की घटना में दो भाईयों के तीन मवेशी व एक बाइक समेत लाखों की संपति जल गई है। ग्रामीणों ने जैसे तैसे समरसेबल चालू कर आग पर काबू पा इसे विकराल होने से बचा लिया। घटना के बाद पीड़ित परिवार काफी मायूश है। आशंका जताई जा रही है कि बिजली शॉर्ट सर्किट के कारण यह घटना हुई है।
केटी न्यूज/डुमरांव
कोरानसराय थाना क्षेत्र के कमधरपुर गांव में शनिवार की दोपहर अचानक हुई अगलगी की घटना में दो भाईयों के तीन मवेशी व एक बाइक समेत लाखों की संपति जल गई है। ग्रामीणों ने जैसे तैसे समरसेबल चालू कर आग पर काबू पा इसे विकराल होने से बचा लिया। घटना के बाद पीड़ित परिवार काफी मायूश है। आशंका जताई जा रही है कि बिजली शॉर्ट सर्किट के कारण यह घटना हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार कमरधरपुर गांव निवासी राजनारायण पासवान पिता सिद्धी पासवान की झोपड़ी में दोपहर में अचानक आग लग गई। झोपड़ी से आग की लपटे उठता देख लोग उसे बुझाने तथा झोपड़ी में बंधी मवेशी को बाहर निकालने का प्रयास करते तबतक आग उसके भाई शिवनारायण पासवान के झोपड़ी को भी अपने आगोश में ले लिया। इस घटना में राजनारायण की एक बाझी व एक डिस्कवर बाइक तथा शिव नारायण की दो पाड़ी व दोनों भाईयों के एक-एक बीघा का धान, कपड़ा, बिछावन समेत लाखों रूपए की संपति जल गई है।
संयोग बढ़िया था कि दोनों के घर समरसेबल लगा था, जिसके सहारे ग्रामीणों ने पानी डाल आग पर काबू पाया। पीड़ितों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी है। वही पंचायत के मुखिया ने सीओ से पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। घटना के बाद से पीड़ित परिवार में मायूशी छाई है।