रोटरी के शिविर में 160 रोगियों के आंखों का हुआ मुफ्त सफल ऑपरेशन

रोटरी के शिविर में 160 रोगियों के आंखों का हुआ मुफ्त सफल ऑपरेशन

केटी न्यूज/डुमरांव 

आंखों के रोशनी के आभाव में पूरी दुनिया अंधकारमय प्रतीत होती है। असहाय गरीबों को आंखों की रोशनी दोबारा मिलने से उनका जीवन रोशन होता है और वें अंतिम क्षण तक दुआएं देते है। स्व. जगदीश प्रसाद एवं स्व शिव कुमारी देवी की स्मृति में रोटरी क्लब व जेपी मेमोरियल चौरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रोटरी जगदीश आई अस्पताल में शिविर लगाकर 200 गरीबों के आंखों की मुफ्त जांच की गयी,

जिसमें 95 मोतियाबिंद ग्रसित रोगियों का लेंस प्रत्यारोपण द्वारा ऑपरेशन किया गया। इसके अलावे 65 रोगियों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन ट्रस्ट के डायरेक्टर सह कार्यक्रम के अध्यक्ष रोटेरियन प्रदीप जायसवाल, बक्सर रोटरी के अध्यक्ष राजेश केशरी, दीपक अग्रवाल, राजेश गोयल, मनोज वर्मा, महेश भौतिका आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि

अंधापन निवारण में इस अस्पताल की अहम भूमिका है। असहायों की सेवा ही मानवता का कर्तव्य है। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए संस्था से जुड़े सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा कि इस बार रोटरी क्लब द्वारा शिविर लगाकर करीब 200 से अधिक गरीबों की नेत्रों की जांच की गयी, जिनका मुफ्त ऑपरेशन किया गया। इस शिविर में गरीबों को मुफ्त भोजन, दवा व अन्य जरूरत के सामानों को उपलब्ध कराया जाता है।

क्लब के सदस्य और अस्पताल के कर्मी दिन-रात सेवा भाव से गरीबों के बीच डटे रहते है। अस्पताल प्रबंधन ने आगत अतिथियों को बुके और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता उर्फ मोहन जी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन रो दीपक अग्रवाल ने किया।

कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के डायरेक्टर ने अस्पताल के कर्मचारियों और सेवा भाव से जुड़े सदस्यों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मौके पर सुमित कुमार, अजित जायसवाल, रमेश केशरी, अमरीश पाठक, डॉ. ईश्वरी पटेल, डॉ. अजीत, राकेश सोनी सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।