डुमरांव शहर में अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर, मचा हड़कंप
गुरूवार के दिन नगर में अतिक्रमण का जाल फैलाए अतिक्रमणकारियों की एक नहीं चली और बुलडोजर चलाकर उनके अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। नया थाना से अतिक्रमण मुक्त अभियान सुबह लगभग 11 बजे शुरू हुआ और 4 बजे राजगढ़ चौक पर जाकर समाप्त हुआ
- सीओ और ईओ ने की मॉनीटरिंग, अतिक्रमणकारियों पर सख्त दिखे अधिकारी
केटी न्यूज/डुमरांव
गुरूवार के दिन नगर में अतिक्रमण का जाल फैलाए अतिक्रमणकारियों की एक नहीं चली और बुलडोजर चलाकर उनके अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। नया थाना से अतिक्रमण मुक्त अभियान सुबह लगभग 11 बजे शुरू हुआ और 4 बजे राजगढ़ चौक पर जाकर समाप्त हुआ।
इस दरम्यान अवैध ढंग से दुकान लगाने वाले और फुटपाथ को अतिक्रमण कर रोड को जाम करने वाले किसी को बख्शा नहीं गया। इस दौरान जेसीबी अधिकारियों के इसारे पर अपना काम करता रहा है। नाजायज ढंग से दुकान लगाने वाले समान की बर्बादी नहीं हो उसे समेटते रहे। अतिक्रमण हटाने वालों के साथ सीओ समन प्रकाश और ईओ मनीष कुमार चल रहे थे। कई लोगों द्वारा उनसे नहीं हटाने और अतक्रमित समान देने की गुहार लगायी जा रही थी, लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला।
अतिक्रमण पहले फेज में नयाथाना से शुरू होकर ट्रेनिंग स्कूल तक गया। फिर दूसरे फेज में वहां से लौटते हुए राज अस्पताल मोड़ से शुरू होकर राजगढ़ चौक तक गया। रास्ते में जो भी अतक्रमण मिला उसे जेसीबी लगाकर उखाड़ दिया गया या ध्वस्त कर दिया गया। सारे सामानों को नप के मजदूर पीछे-पीछे चल रहे ट्रैक्टर की ट्राली में डाल दे रहे थे। हालांकि दुकानदार समानों की मांग कर रहे थे, लेकिन किसी को नहीं दिया जा रहा था। मालूम हो कि स्टेशन रोड में अतिक्रमण के कारण दिनभर लोग जाम की समस्या से जूझते रहते हैं।
अतिक्रमण हटाने के बाद स्टेशन रोड काफी चौड़ा दिख रहा था,जिससे जाम की समस्या भी नहीं खड़ी हो रही थी। वहीं नगर का हार्ट कहे जाने वाले गोला रोड में राज कटरा मौजूद है। कटरा तो अपने जगह पर है, व्यवस्थित है, लेकिन उसके नीचे फुटपाथियों को साम्राज्य कायम हो जाता है। सब्जी का राज गोला मौजूद है, लेकिन उसमें बिक्री नहीं कर रोड के किनारे फल और सब्जी और की दुकान लगा दी जाती है। कटरा में दुकान खोले कुछ दुकानदार ऐसे हैं, जो अपने आगे तक दुकान लगा सड़क को जाम कर देते हैं। इसके कारण हर दिन इस रोड में जाम की समस्या खड़ी हो जाती है।
जाम से भीड़ इतना बढ़ जाता है कि पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। उसी तरह से शहीद गेट से आगे बढ़ने पर राजगढ़ चौक तक भी दुकान के आगे दुकान लगाकर रोड के अतक्रमण कर लिये जाने समस्या खड़ी हो जाती है। लोगों का कहना था कि इस अभियान को बराबर चलाते रहने से ही इस समस्या से नगर को निजात मिल सकता है।
गुरूवार को अतिक्रमण अभियान तो चला, लेकिन अब कितने गुरूवार पार कर जाएंगे कोई इसका अंदाजा नहीं है। ऐसे में अतक्रमणकारियों का मनोबल कम होने के बजाय बढ़ेगा ही। जंगलबाजार रोड और हाथीखाना रोड में भी अतिक्रमण कारियों का सम्राज्य कायम है, जिससे जाम की समस्या से लोग जूझते रहते हैं।