बक्सर को भुगतना पड़ रहा है, यूपी प्रशासन के लचर रवैये व अवैध वसूली का खामियाजा
यूपी प्रशासन के लचर रवैये व बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली के खेल का खामियाजा बिहार को भुगतना पड़ रहा है। इस कारण बिहार के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 922 पर बक्सर गोलंबर से आरा तक जाम लग रहा है। यह हर दिन की समस्या बन गई है।
- बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली के खेल में बक्सर से आरा तक लग रहा है जाम
- गृह सचिव के निर्देश पर एनएच 922 पर लगने वाले जाम को हटाने के लिए मुश्तैद है भोजपुर व बक्सर प्रशासन
- हर दिन जाम लगने से चौपट हो रहा है टैªफिक सिस्टम, आम से खास तक को झेलनी पड़ रही है परेशानी
केटी न्यूज/बक्सर
यूपी प्रशासन के लचर रवैये व बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली के खेल का खामियाजा बिहार को भुगतना पड़ रहा है। इस कारण बिहार के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 922 पर बक्सर गोलंबर से आरा तक जाम लग रहा है। यह हर दिन की समस्या बन गई है।
यह समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि राज्य सरकार तक इसकी गंूज सुनाई पड़ी है तथा गृह सचिव के निर्देश पर आरा व बक्सर जिला प्रशासन एनएच 922 से जाम हटाने के लिए पिछले कई दिनों से मुश्तैदी दिखा रहा है, लेकिन यूपी प्रशासन से सहयोग नहीं मिलने से परिणाम सिफर साबित हो रहा है। हालांकि, दोनों जिला का प्रशासन इस समस्या के निदान के लिए कितना गंभीर है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भोजपुर डीएम व एसपी खुद सड़क पर उतर जाम हटवाने का प्रयास किए। वही बक्सर जिला प्रशासन के अलावे डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी पिछले एक महीने में कई बार एनएच पर ट्रकों का जाम हटाने के लिए खुद सड़क पर उतर चुके है। बावजूद यूपी प्रशासन से सहयोग नहीं मिलने के कारण अपेक्षित परिणाम नहीं मिल रहा है।
यूपी में हो रही है बालू लदे ट्रकों से अवैध वूसली
ट्रक चालकों तथा जानकारों का कहना है कि बक्सर से यूपी की सीमा में प्रवेश के साथ ही भरौली के पास बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली का खेल शुरू हो जाता है। ट्रक चालक दिनेश सिंह, अशोक कुमार, मो. इश्तियाक, मनोज प्रसाद आदि ने बताया कि बालू लदे ट्रकों से यूपी में पुलिस के दलाल अवैध वूसली करते है। पहले ट्रकों से 500 रूपए लिया जाता था, लेकिन अब यह रेट बढ़कर एक हजार रूपए तक हो गया है। ट्रक चालकों से अवैध वसूली के कारण ही यूपी की सीमा में प्रवेश के साथ ही ट्रकों की रफ्तार पर लगाम लग जा रहा है। जिसका खामियाजा बिहार में भुगतना पड़ रहा है।
हर दिन लग रहा है महाजाम
बता दें कि एनएच 922 पर बक्सर से आरा तक कई जगहों पर ट्रकों के कारण महाजाम लग रहा है। सबसे खराब स्थिति गोलंबर से टोल प्लाजा तक हो रही है। कभी कभी गोलंबर से पुराना भोजपुर तक जाम लग रहा है। यही स्थिति भोजपुर जिले में भी हो रही है। जिस कारण एनएच 922 पर वाहनों के परिचालन पर अनायास ब्रेक लग जा रहा है। एनएच पर ट्रकों के लंबे काफिला के कारण छोटी गाड़ियों, एंबुलेंस यहां तक कि प्रशासनिक वाहनों को भी घंटो जाम में फंसना पड़ रहा है। वही, स्कूली छात्रों तथा नौकरीशुदा लोगों को भी अपने कार्यस्थल पर पहुंचने में विलंब हो रहा है।
यूपी प्रशासन के सहयोग के बिना संभव नहीं है समस्या का समाधान
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यूपी प्रशासन के सहयोग के बिना इस समस्या का स्थायी हल नहीं निकल सकता है। जिले में वाहनों का परिचालन टैªफिक नियमों के तहत कराया जा रहा है। ट्रकों के साथ अन्य वाहनों के परिचालन के लिए डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी तथा यातायाता विभाग द्वारा गोलंबर से पड़री तक ट्रकों का परिचालन एक लेन में कराया जा रहा है तथा दूसरे लेन से अन्य वाहने गुजर रही है, ताकी जाम की समस्या उत्पन्न न हो। लेकिन, यूपी प्रशासन के सहयोग नहीं करने तथा अवैध वसूली के खेल में बक्सर जिला प्रशासन की यह कवायद भी जाम हटाने में कारगर साबित नहीं हो रही है।
हर दिन होता है हजारों ट्रकों का परिचालन
एनएच 922 के रास्ते हर दिन हजारों की संख्या में ट्रक यूपी में जाते है। जानकार बताते है कि बालू का खनन व ढुलाई शुरू होने के बाद से पूरी रात बालू लदे ट्रक इस रास्ते से गुजरते है। वही, यूपी में वसूली के चक्कर में ट्रकों को रोक दिया जाता है। जिस कारण बालू लदे ट्रकों का परिचालन जिला प्रशासन के लिए मुसीबत बन गया है।
कहते है डीएसपी
एनएच पर अक्सर ट्रकों के कारण जाम लगने की सूचना मिलती है। जानकारी होने पर पुलिस टीम के साथ पहुंच जाम हटवाया जाता है। यूपी में प्रवेश के साथ ही ट्रकों का परिचालन बाधित हो जाता है, जिसका खामियाजा इस इलाके में भुगतना पड़ता है। - अफाक अख्तर अंसारी, डीएसपी, डुमरांव