आम जनता की शिकायतों का समय से करें निपटारा - एसडीएम
डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार ने शुक्रवार को स्थानीय प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान वे दोनों कार्यालयों में मौजूद लोगों की समस्या सुनी तथा बीडीओ संदीप कुमार पांडेय व सीओ शमन प्रकाश को आम जनता की समस्याओं का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया।
- एसडीएम ने किया डुमरांव प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, परिमार्जन व जमाबंदी के लंबित मामलों के निष्पादन का दिया निर्देश
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार ने शुक्रवार को स्थानीय प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान वे दोनों कार्यालयों में मौजूद लोगों की समस्या सुनी तथा बीडीओ संदीप कुमार पांडेय व सीओ शमन प्रकाश को आम जनता की समस्याओं का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया।
एसडीएम ने खासकर वृद्धा पेंशन व राशन कार्ड के लिए आए आवेदनों का निष्पादन समय से करने को कहा। उन्होंने कहा कि जो वृद्ध, दिव्यांग या असक्षम लोग है, उन्हें बार-बार दौड़ाना ठीक नहीं है, ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावे एसडीएम ने जमाबंदी व परिमार्जन के आवेदनों का अवलोकन भी किया तथा सीओ को समय से इसका निष्पादन करने को कहा।
वही, इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बताया कि जमाबंदी लाक होने से उनका जमाबंदी नहीं हो पा रहा है। इस पर एसडीएम ने तत्काल डीसीएलआर को जमाबंदी का लाक हटाने का निर्देश दिया।
वार्ड सदस्य के हाथ दो दर्जन आवेदन देख भड़के एसडीएम
एसडीएम के निरीक्षण के दौरान किसी पंचायत का एक वार्ड सदस्य अपने हाथ में 20-25 फार्म लेकर उसे आरटीपीएस काउंटर पर जमा करा रहा था। सभी फार्म पेंशन योजना के थे। एसडीएम ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि इससे कार्यालयों में बिचौलिया संस्कृति हावी हो सकती है। उन्होंने कहा कि आवदेकों को खुद अपना आवेदन लेकर आना चाहिए।
एसडीएम ने कहा कि जो असक्षम है, उनका आवेदन लेकर कोई पंचायत प्रतिनिधि आ सकता है, लेकिन जो सक्षम है वे खुद अपना आवेदन लेकर आए। इससे बिचौलियों को लोगों के आर्थिक शोषण का मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में पारदर्शी तरीके से काम होना चाहिए। हालांकि, इस औचक निरीक्षण के बाद एसडीएम ने दोनों कार्यालयों के कार्यों के प्रति संतोष जताया और बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी कर्मी उपस्थित थे।
गौरतलब हो कि एसडीएम राकेश कुमार अपने अलग तरह के कार्यसंस्कृति तथा आम जनता के कार्यों के प्रति संजीदगी के कारण पूरे अनुमंडल इलाके में चर्चित हो चुके है। उनके व्यवहार कुशल रवैये तथा आम जनता के कार्यों के प्रति लगनशीलता लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।