चौसा में पहली बार होल्डिंग टैक्स की दस्तक, दफ्तर में उमड़ी भीड़ से व्यवस्था लड़खड़ाई
नए गठित चौसा नगर पंचायत में पहली बार होल्डिंग टैक्स लागू होते ही दफ्तर पहुंचने वाले लोगों की भीड़ अचानक बढ़ गई है। शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय का नजारा किसी विशेष मेले जैसा दिखा, सुबह से ही लंबी कतारें, दस्तावेज हाथ में लिए लोग और परिसर में दिनभर खचाखच भीड़। प्रशासनिक अमला व्यवस्था संभालने में जुटा रहा, लेकिन भीड़ ने पूरे सिस्टम की परीक्षा ले डाली।
-- वार्ड-वार कैंप व घर-घर जांच से टैक्स वसूली तेज करेगी नगर पंचायत, मार्च 2026 तक ब्याज से पूरी राहत
केटी न्यूज/चौसा
नए गठित चौसा नगर पंचायत में पहली बार होल्डिंग टैक्स लागू होते ही दफ्तर पहुंचने वाले लोगों की भीड़ अचानक बढ़ गई है। शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय का नजारा किसी विशेष मेले जैसा दिखा, सुबह से ही लंबी कतारें, दस्तावेज हाथ में लिए लोग और परिसर में दिनभर खचाखच भीड़। प्रशासनिक अमला व्यवस्था संभालने में जुटा रहा, लेकिन भीड़ ने पूरे सिस्टम की परीक्षा ले डाली।नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) रानी कुमारी ने बताया कि पहली बार टैक्स वसूली शुरू होने से लोगों में उत्सुकता और जागरूकता दोनों देखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि भीड़ को कम करने और सुविधा बढ़ाने के लिए वार्ड-वार विशेष कैंप की शुरुआत की जा रही है। इन कैंपों में कर्मचारी घर-घर जाकर या वार्ड स्तर पर होल्डिंग नंबर की जांच करेंगे और वहीं टैक्स जमा कराने की सुविधा भी दी जाएगी।ईओ ने बताया कि इस व्यवस्था से लोगों को कार्यालय आने की जरूरत कम पड़ेगी और टैक्स जमा प्रक्रिया सरल होगी। उन्होंने सभी वार्ड पार्षदों से अधिक से अधिक सहयोग की अपील करते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाना जरूरी है।

नगर पंचायत प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पहली बार लागू टैक्स को लेकर नागरिकों पर किसी तरह का अतिरिक्त बोझ न पड़े, इसलिए मार्च 2026 तक टैक्स पर किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं लगाया जाएगा। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।हालांकि, आम लोगों की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही। कुछ नागरिकों ने कहा कि नगर के विकास और आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए होल्डिंग टैक्स जरूरी कदम है। उनका मानना है कि इससे सड़क, नाली, सफाई और रोशनी जैसी मूलभूत सेवाओं में सुधार आएगा।

वहीं कई लोग अचानक लागू हुई प्रक्रिया, दफ्तर में उमड़ती भीड़ और कर्मचारियों की कमी को लेकर नाराज दिखे। लोगों ने कहा कि पर्याप्त व्यवस्था होती तो परेशानी कम होती।प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि शुरुआती भीड़ और अव्यवस्था पर जल्द नियंत्रण पा लिया जाएगा। नया नगर पंचायत होने के कारण सिस्टम को व्यवस्थित होने में थोड़ा समय लग रहा है। अधिकारियों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में कैंपों के माध्यम से वसूली अभियान को सुचारू तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा और लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
