महाकाल मंदिर और चबूतरे के सौंदर्यीकरण का कार्य हुआ शुरू, लोगों में खुशी
नगर के वार्ड 33 के ट्रेनिंग स्कूल के पास अवस्थित महाकाल मंदिर के जीर्णाेद्धार के साथ सौंदर्यीकरण का कार्य मंगलवार को प्रारंभ कर दिया गया।
केटी न्यूज/डुमरांव
नगर के वार्ड 33 के ट्रेनिंग स्कूल के पास अवस्थित महाकाल मंदिर के जीर्णाेद्धार के साथ सौंदर्यीकरण का कार्य मंगलवार को प्रारंभ कर दिया गया। इसकी नींव वार्ड पार्षदा मीरा देवी के साथ चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने रखी। इसके नींव रखने के दौरान मोहल्ले के काफी लोग मौजूद रहे।
सभी के जुबान पर यही बात थी कि वर्षों से इसके सौदर्यीकरण की मांग की जा रही थी, लेकिन किसी ने भी पहल नहीं की। चेयरमैन सुनीता गुप्ता और उप चेयरमैन विकास ठाकुर ने वार्ड पार्षद द्वारा इसकी मांग की गई थी, जिसे एजेंडे में लेकर काम शुरू कर दिया गया।
मालूम हो कि महाकाल मंदिर के पास एक तलाब भी है, जिसका अस्तित्व मिटने के कगार पर पहुंच गया है। उक्त तलाब के सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू किया गया था, लेकिन कुछ अपरिहार्य कराणों से रोक दिया गया था। मंदिर और उसके परिसर के साथ तलाब का भी सौंदर्यीकरण होगा। महाकाल मंदिर की पूजा वर्षों से होती आ रही है।
स्थानीय लोगों द्वारा मंदिर की सफाई, रंग-रोगन किया जाता रहा है। मंदिर के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे लोगों को वहां तक पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं महिलाएं तो मुंह बांधकर मंदिर में जाती है। मंदिर के बाहर जानवरों का जामवाड़ा लगा रहता है,
जिससे परेशानी और बढ़ जाती है। इस संबंध में चेयरमैन सुनीता गुप्ता और उप चेयरमैन विकास ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया की मंदिर का जीर्णाेद्धार होगा, फिर उसके चारोतरफ चबूतरे का निर्माण किया जाएगा। मंदिर तक आने-जाने के लिये रास्ता भी बनेगा, फिर तलाब का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
मंदिर के नींव रखने के दौरान रवि ठाकुर, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य पिंकू मलिक, धनजी, कल्याण तिवारी, संतोष यादव, सुमित गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।