डुमरांव, ब्रह्मपुर व कोरानसराय के नये थानाध्यक्षों ने किया योगदान
- पहले दिन ही ही ऐक्शन में दिखे डुमरांव थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार
केटी न्यूज/डुमरांव
पुलिस कप्तान मनीष कुमार द्वारा जिले के कई थानाध्यक्षों का तबादला किया गया है। इसी कड़ी में अनुमंडल के डुमरांव, ब्रह्मपुर तथा कोरानसराय के थानें में नये थानाध्यक्षों की तैनाती की गई है। तैनाती के बाद मंगलवार को तीनों थानों के नये थानाध्यक्षों ने योगदान कर लिया है। योगदान करने वालों में डुमरांव थाना के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, ब्रह्मपुर के रंजीत कुमार तथा कोरानसराय के अभय कुमार सिंह शामिल है।
डुमरांव के नये थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार पहले दिन से ही ऐक्शन में दिखे। वे यहां योगदान व पदाधिकारियों तथा कर्मियों से औपचारिक मुलाकात के बाद सीधे वाहन चेकिंग अभियान करने लगे। इस दौरान वे विष्णु मंदिर के पास पूरी टीम के साथ घंटो वाहनों की जांच पड़ताल करते नजर आए। वे बाइक के साथ ही चारपहहिया वाहनों की तलाशी भी ले रहे थे। उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता अपराध
नियंत्रण तथा शराब तस्करी पर लगाम लगाना है। इसके लिए वे पुलिस गश्त तथा वाहन चेकिंग अभियान को और तेज करेंगे तथा नो योर पुलिस अभियान को धरातल पर उतारने का काम करेंगे। वही कोरानसराय के थानाध्यक्ष बने अभय कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र में विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा तस्करों पर लगाम लगाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। वही ब्रह्मपुर के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने भी अपराध नियंत्रण, अपराधियों की गिरफ्तारी तथा तस्करी पर लगाम लगाने को प्राथमिकताओं में बताया है।