मां कालरात्रि की पूजा के साथ पूजा पंडालों के पट खुलने का उत्सव

बुधवार की शाम को जहानाबाद के पूजा पंडालों में मां कालरात्रि की पूजा के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं के पट खोल दिए गए। जैसे ही पट खुले, मां के आभा मंडल की रोशनी से पूरा वातावरण उल्लास से भर गया।

मां कालरात्रि की पूजा के साथ पूजा पंडालों के पट खुलने का उत्सव

केटी न्यूज़/जहानाबाद

बुधवार की शाम को जहानाबाद के पूजा पंडालों में मां कालरात्रि की पूजा के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं के पट खोल दिए गए। जैसे ही पट खुले, मां के आभा मंडल की रोशनी से पूरा वातावरण उल्लास से भर गया। यह भक्ति और उत्साह का सिलसिला दशमी यानी शनिवार तक जारी रहेगा। ठाकुरबाड़ी स्थित बड़ी मां के दरबार में भी मां कालरात्रि की पूजा की गई।

शाम होते ही विभिन्न पूजा पंडालों की सजावट से शहर की सड़कों पर सतरंगी रोशनी बिखर गई। पंचमहल्ला, चंद्रवंशी नगर, सट्टी मोड़, सब्जी मंडी, लाल मंदिर, अरवल मोड़, काको मोड़, तिमुहानी, लोकनगर, पानी टंकी और बाल्टी फैक्ट्री जैसी जगहों पर पूजा समितियों ने शानदार सजावट की है। गुरुवार की सुबह से महागौरी की पूजा होगी, इसके बाद शुक्रवार को मां सिद्धिदात्री की पूजा होगी, जिसमें हवन और कलश विसर्जन का अनुष्ठान भी होगा।

बड़ी ठाकुरबाड़ी में सजा मेला

जिले का सबसे प्रसिद्ध पूजा पंडाल, बड़ी ठाकुरबाड़ी परिसर, इस बार भी भव्य दशहरा मेला सजा है। परिसर में बड़े-बड़े झूले और हर प्रकार की दुकानें सजी हुई हैं। पंडाल के बाहर भी समिति ने आकर्षक सजावट की है। पास में मां मांडेश्वरी का दरबार भी अपनी खूबसूरती से दूर से ही दमक रहा है। श्रद्धालुओं की आरती और भक्ति से पूरा परिसर गुंजायमान हो गया है। नवमी के दिन मांडेश्वरी दरबार में विशेष पूजा के लिए लंबी कतारें लगेंगी, जिसमें नारियल फोड़ने का भी आयोजन होगा। 

शुक्रवार को नवमी के दिन कुवांरी कन्याओं की पूजा और भव्य भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें लगभग पचास हजार लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। मंदिर प्रबंधन के सैकड़ों लोग तैयारियों में जुटे हैं। 

लाल मंदिर में भी भव्य भंडारे की तैयारी

अस्पताल मोड़ स्थित लाल मंदिर में भी नवमी के दिन विशाल भंडारे की तैयारी की जा रही है। मंदिर प्रबंधन समिति इस आयोजन के लिए व्यापक तैयारियों में जुटी है। इसके अलावा, जन कल्याणी मंदिर, सफेद मूर्ति, अरवल मोड़ और कोर्ट एरिया में भी पूजा समितियों ने भव्य आयोजन की तैयारी की है। उत्साह का ये माहौल सभी जगहों पर देखने को मिल रहा है।