डुमरांव में युवराज शिवांग बने जन सुराज के प्रत्याशी

डुमरांव की सियासत में एक बड़ा मोड़ आ गया है। स्व महाराजा चंद्रविजय सिंह की तेरहवीं समारोह में जहां माहौल श्रद्धा का था, वहीं मंच से राजनीति का नया अध्याय शुरू हो गया।

डुमरांव में युवराज शिवांग बने जन सुराज के प्रत्याशी

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव की सियासत में एक बड़ा मोड़ आ गया है। स्व महाराजा चंद्रविजय सिंह की तेरहवीं समारोह में जहां माहौल श्रद्धा का था, वहीं मंच से राजनीति का नया अध्याय शुरू हो गया।

जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने घोषणा की कि डुमरांव विधानसभा सीट से महाराज चंद्र विजय सिंह के पुत्र युवराज शिवांग विजय सिंह पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे। इस घोषणा के साथ ही न सिर्फ श्रद्धांजलि समारोह चर्चा में आ गया, बल्कि डुमरांव की राजनीति भी नए सिरे से गरमाने लगी है।

उदय सिंह ने कहा कि शिवांग सिंह राजपरिवार की परंपरा और जनता की आकांक्षाओं का संगम हैं, एक ऐसा चेहरा जो परंपरा का सम्मान करते हुए आधुनिक नेतृत्व का उदाहरण प्रस्तुत करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि शिवांग सिंह के नेतृत्व में डुमरांव विकास की नई इबारत लिखेगा।

इस मौके पर सहरसा प्रत्याशी किशोर कुमार मुन्ना, बक्सर जिला अध्यक्ष दिवाकर पाठक और मुख्य प्रवक्ता अजय मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम श्रद्धांजलि का था, लेकिन माहौल चुनावी रंग में रंग गया।

गौरतलब है कि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में युवराज शिवांग ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 9,390 वोट पाकर चौथा स्थान हासिल किया था। तब उनका प्रदर्शन इस बात का संकेत था कि जनता उनसे गहरा जुड़ाव महसूस करती है। अब जन सुराज के साथ उनकी एंट्री ने विपक्षी दलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं।

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि शिवांग सिंह की लोकप्रियता और राजपरिवार की साख मिलकर डुमरांव के चुनावी समीकरणों को पूरी तरह बदल सकती है।यह तय है कि इस बार की जंग सिर्फ वोटों की नहीं, बल्कि परंपरा और परिवर्तन की टक्कर बनने जा रही है।