डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक से सीएस ने छीना वित्तीय प्रभार

बक्सर सीएस डॉ. शिव प्रसाद चक्रवर्ती ने डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार सिंह से वित्तीय प्रभार छीन लिया है। इस संबंध में सीएस ने एक पत्र भी जारी किया है

डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक से सीएस ने छीना वित्तीय प्रभार
Transfer

केटी न्यूज/डुमरांव

बक्सर सीएस डॉ. शिव प्रसाद चक्रवर्ती ने डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार सिंह से वित्तीय प्रभार छीन लिया है। इस संबंध में सीएस ने एक पत्र भी जारी किया है, जिसके अनुासार उपाधीक्षक से वित्तीय प्रभार हटा सिर्फ प्रशासनिक कार्यभार की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

सिविल सर्जन के पत्रांक संख्या 447 दिनांक एक फरवरी 2025 के माध्यम से इसकी पुष्टि हुई है। पत्र संख्या 447 दिनांक एक फरवरी 2025 के आलोक में बताया गया है कि चूंकि उपाधीक्षक का पद विभागीय स्तर से घोषित किया जाता है, जबकि डॉ गिरीश कुमार सिंह को उपाधीक्षक सीएस कार्यालय के द्वारा जारी पत्रानुसार से ही हुआ था, ऐसे में बिना विभागीय अधिसूचना के ही निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी घोषित किये जाने को सीएस ने गैर कानूनी मानते हुए तत्काल प्रभाव से उनसे वित्तीय प्रभार हटा लिया है। ऐसे में अब अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार सिंह अब सिर्फ प्रशासनिक व्यवस्था संभालेंगे। 

सिविल सर्जन द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि अस्पताल के तत्कालीन उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार भट्ट को अधिसूचना संख्या 322(3) दिनांक 30.6. 2021 के निर्देशानुसार अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर घोषित किया गया था। इस घोषणा के बाद अनुमंडल अस्पताल में उपाधीक्षक का पद खाली हुआ जिसके उपरांत इसी कार्यालय के ज्ञापांक 2000 दिनांक 10.8.21 के निर्देशानुसार डॉ. गिरीश कुमार सिंह को अस्पताल का उपाधीक्षक बनाया गया। उपाधीक्षक का पद विभागीय स्तर से घोषित किया जाता है। इसी नियम को ध्यान में रखते हुए डॉ सिंह से व्ययन का कार्यभार वापस ले लिया गया है। पत्र में बताया गया है कि अधिसूचित उपाधीक्षक के पदस्थापित नहीं रहने की स्थिति में संबंधित संस्थान के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी सिविल सर्जन होते हैं, ऐसे में अब वित्तीय कार्यभार सीएस खुद संभालेंगे। पत्र के अनुसार उपाधीक्षक अस्पताल में सिर्फ प्रभारी उपाधीक्षक के रूप में चिकित्सकीय व्यवस्था एवं प्रशासनिक कार्यों का संपादन करेंगे।

गौरतलब हो कि डॉ. गिरीश कुमार सिंह लंबे समय से डुमरांव अनुमंडल अस्पताल के डीएस के साथ ही निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी रहे है। इस दौरान उन पर कई बार आरोप भी लगे है, लेकिन अब नये सीएस द्वारा उन्हें वित्तीय पदभार से कार्यमुक्त किए जाने से स्वास्थ्य महकमें में कई तरह की चर्चाएं हो रही है।

वही, सीएस के इस आदेश के बाद इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि बिना विभागीय स्वीकृति से वे कैसे इतने लंबे समय तक अनुमंडलीय अस्पताल का वित्तीय कार्यभार संभाल रहे थे। जबकि, इस दौरान कई सीएस भी बक्सर जिले में अपनी सेवा दे चुके है। ऐसे में बड़ा सवाल यह बन गया है कि क्या जानबूझकर नियमों को दरकिनार कर उन्हें वित्तीय प्रभार दिया गया था।

इस संबंध में सीएस से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका सरकारी मोबाईल कवरेज एरिया से बाहर होने के कारण उनके संपर्क स्थापित नहीं किया जा सका।