नया भोजपुर में लगातार शराब की खेप बरामदगी को लेकर सुरक्षा पर उठे सवाल

नया भोजपुर में लगातार शराब की खेप बरामदगी को लेकर सुरक्षा पर उठे सवाल

- स्थानीय पुलिस की तत्परता की हो रही सराहना

केटी न्यूज/डुमरांव

नया भोजपुर ओपी इलाके में लगातार बरामद हो रही शराब की बड़ी खेप से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है। खासकर यूपी की सीमा पर बनाए गए वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट तथा औद्योगिक थाने की पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है। जबकि डुमरांव पुलिस की तत्परता की सराहना हो रही है। बता दें कि यूपी के रास्ते शराब लदी कंटेनर लेकर बिहार के अलग अलग जिलों में ले जाने वाले तस्कर इसी रास्ते का उपयोग करते है।

यूपी के रास्ते होने वाली शराब की तस्करी को रोकने के लिए वीर कुंवर सिंह सेतू पर चौकसी बढ़ाई गई है। वहा उत्पाद विभाग का स्पेशल चेकपोस्ट बनाया गया है। उत्पाद विभाग की टीम को स्कैनर सहित अन्य आधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है, ताकी शराब की खेप वहां से आगे नहीं बढ़ सकें। वही इस चेक पोस्ट को पार करते ही औद्योगिक थाना क्षेत्र शुरू हो जाता है, जिसका सीमा क्षेत्र दलसागर स्थित टोल प्लाजा तक है।

लेकिन शराब तस्कर अक्सर इस सीमा क्षेत्र को पार कर नया भोजपुर इलाके तक चले आते है। भला हो डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी व नया भोजपुर ओपी पुलिस का। जिनकी तत्परता से शराब तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाते है। बता दें कि शुक्रवार को तकिये की आड़ में शराब तस्करी के भंडाफोड़ से पहले नया भोजपुर ओपी पुलिस कभी प्याज तो कभी बांस बल्ले के आड़ मे शराब तस्करी का उद्ठभेदन कर चुकी है।

यही नहीं बल्कि कृष्णाब्रह्म व ब्रह्मपुर थाने के आकड़ो की मानें तो पिछले एक साल के अंदर एक दर्जन से अधिक शराब लदे कंटेनर बरामद हो चुके है। जिससे वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे है। सवाल उठता है कि जब उत्पाद टीम के पास स्कैनर मौजूद है, फिर वहां से शराब लदी गाड़िया कैसे चेक पोस्ट पार कर जा रही है। कही मैनेज के खेल में शराब का खेला तो नहीं हो रहा है। यह सवाल अब लोगों के मन में उठने लगा है।