डुमरांव के नये थानाध्यक्ष बने शंभू कुमार भगत, बक्सर सर्किल की इंस्पेक्टर बनकर गई प्रशिक्षु डीएसपी

डुमरांव के नये थानाध्यक्ष बने शंभू कुमार भगत, बक्सर सर्किल की इंस्पेक्टर बनकर गई प्रशिक्षु डीएसपी
डुमरांव के नये थानाध्यक्ष बने शंभू कुमार भगत

- भोजपुर जिले के कई थानों के थानाध्यक्ष रह चुके है शंभू, बेहतर कार्यों के लिए हो चुके है सम्मानित

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव की निवर्तमान थानाध्यक्ष रही प्रशिक्षु डीएसपी अनिशा राणा का तबादला हो गया है, अब वे बक्सर सर्किल इंस्पेक्टर के दायित्व का निर्वहन करेंगी। जबकि उनके जगह भोजपुर जिले के तेज तर्रारा इंस्पेक्टर व अपने बेहतर कार्यों के लिए विभाग से सम्मानित हो चुके शंभू कुमार भगत को डुमरांव का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। शंभू कुमार शुक्रवार की शाम ही यहा का पदभार ग्रहण कर चुके है। वे 2009 बैच के पुलिस पदाधिकारी है।

बता दें कि डुमरांव आने से पहले शंभू कुमार आरा के चर्चित प्रोफेसर दंपति हत्याकांड का सफल उद्भेदन तथा भोजपुर में सोन नद में सक्रिय बालू माफियाओं पर अंकुश लगाने के साथ ही कुख्यात इनामी अपराधी उमाशंकर मिश्र को गिरफ्तार करने जैसा काम कर चुके है। जिसके लिए इन्हें सम्मान भी मिला था। इसके अलावे इनकी गिनती तकनीकी रूप से दक्ष पुलिस पदाधिकारियों में की जाती है तथा साइबर क्राइम के संबंध में इनकी जानकारी भी काफी अच्छी है।

डुमरांव पहुंचने के बाद केशव टाइम्स से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करना, अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगाना तथा अपराधियों की गिरफ्तारी होगी। इसके अलावे शराब तथा मादक पदार्थों के तस्करी पर भी रोक लगाई जाएगी। वही, उन्होंने पुलिस पब्लिक फै्रंडली को मजबूत करने की बात कही और कहा कि बिना सबके सहयोग के अपराध पर काबू पाना आसान नहीं होगा।

उन्होंने कहा कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त को तेज किया जाएगा। नये थानाध्यक्ष ने लोगों से अपराध को रोकने में पुलिस का सहयोग करने की अपील किया है। गौरतलब है कि इसके पहले प्रशिक्षु डीएसपी अनिशा राणा का कार्यकाल भी काफी सराहनीय रहा है।