ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर अमन-चैन की दुआओं संग निकला जुलूस
पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के पावन अवसर पर शुक्रवार को डुमरांव में मुस्लिम समुदाय द्वारा जुलूस निकालकर अमन-चैन की दुआ मांगी गई। शहर की सड़को से गुजरते इस जुलूस में हर उम्र के लोग शरीक हुए। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी रंग-बिरंगे परिधानों और पगड़ियों में नजर आए, जिससे पूरा माहौल जश्न और भाईचारे से सराबोर हो गया। सभी कमिटियों द्वारा मिलादुन्नबी के मौके पर काफिला निकाला गया।

केटी न्यूज/डुमरांव
पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के पावन अवसर पर शुक्रवार को डुमरांव में मुस्लिम समुदाय द्वारा जुलूस निकालकर अमन-चैन की दुआ मांगी गई। शहर की सड़को से गुजरते इस जुलूस में हर उम्र के लोग शरीक हुए। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी रंग-बिरंगे परिधानों और पगड़ियों में नजर आए, जिससे पूरा माहौल जश्न और भाईचारे से सराबोर हो गया। सभी कमिटियों द्वारा मिलादुन्नबी के मौके पर काफिला निकाला गया।
काफिला पुराना थाना रोड, जंगल बाजार, चौक रोड, गोला रोड, स्टेशन रोड से गुजरते हुए मुख्य शाही मस्जिद पर जाकर संपन्न हुआ। रास्ते भर गगनभेदी मजहबी नारे लगाए गए और लोग पैगंबर साहब की शिक्षाओं को याद करते हुए भाईचारे का संदेश दे रहे थे। जुलूस में शामिल बच्चे हाथों में छोटे-बड़े मजहबी झंडे लिए नजर आए, वहीं रंग-बिरंगी पगड़ियां और तिरंगे झंडों से सजा काफिला आकर्षण का केंद्र रहा।
कई जगहों पर स्थानीय लोगों ने जुलूस का स्वागत किया और मिठाइयां व ठंडा पानी भी वितरित किया। इस अवसर पर समुदाय के लोगों ने कहा कि ईद-ए-मिलाद-उन-नबी सिर्फ जश्न का दिन नहीं है, बल्कि यह दिन हमें पैगंबर साहब की शिक्षाओं पर अमल करने की प्रेरणा देता है। उनकी बताई राह इंसानियत, मोहब्बत, ईमानदारी और भाईचारे की मिसाल है। यही वजह है कि इस मौके पर सभी ने अमन-चौन और मुल्क की तरक्की की दुआ मांगी।
मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ नागरिकों का कहना था कि डुमरांव की गंगा-जमुनी तहजीब की सबसे बड़ी खूबी यही है कि यहां हर धर्म और समुदाय के लोग एक-दूसरे के त्योहार में शामिल होकर खुशियां साझा करते हैं। जुलूस के दौरान भी कई गैर-मुस्लिम भाई स्वागत में खड़े नजर आए। वहीं जुलूस के सुचारु संचालन और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
शहर के विभिन्न हिस्सों में पुलिस बल की तैनाती रही और संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त जवानों को लगाया गया। बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, नप के ईओ मनीष कुमार, प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह, उप सहायक बजेंद्र राय सहित अन्य जुलूस लगातार जुलूस की निगरानी करते रहे।