अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने के विरोध में आजाद समाज पार्टी ने किया सड़क जाम

प्रखंड परिसर स्थित बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की दाहिने हाथ की अंगुली तोड़े जाने के विरोध में आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेश राम के नेतृत्व में चौसा-कोचस मार्ग पर राजपुर मुख्यालय के समीप सड़क को जाम कर दिया।

अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने के विरोध में आजाद समाज पार्टी ने किया सड़क जाम

- बीडीओ व थानाध्यक्ष के मान-मनौव्वल के बाद समाप्त हुआ सड़क जाम

केटी न्यूज/राजपुर

प्रखंड परिसर स्थित बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की दाहिने हाथ की अंगुली तोड़े जाने के विरोध में आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेश राम के नेतृत्व में चौसा-कोचस मार्ग पर राजपुर मुख्यालय के समीप सड़क को जाम कर दिया।

युवाओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जहा मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संतोष कुमार एवं बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बात कर समस्या के समाधान की बात कही गई।  सड़क जाम से  लगभग एक किलोमीटर तक दोनो तरफ वाहनों की कतार लग गयी। सड़क जाम से वाहनों में सवार यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

लगभग आधे घण्टे बाद थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के पहल पर आजाद समाज पार्टी ने अपना एक मांग पत्र सौंपा।  जिसमें लोगों ने प्रतिमा के पास दो शस्त्र सुरक्षा बल, घेराबंदी के लिए ग्रिल लगाने, सोलर लाइट, सीसीटीवी कैमरा एवं शरारती तत्वों की पहचान कर गिरफ्तार करने की मांग उठायी गयी। इसके बाद जाम को हटाया गया।

इस मामले को लेकर अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के जिला प्रतिनिधि मंडल एवं बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने भी मिलकर सुरक्षा के लिए अपनी मांग रखी। इन सभी पहलुओं पर सभी के सहमति से टूटी अंगुली का निर्माण एवं घेराबंदी की बात कही गयी।

कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष जनार्दन राम, हीरालाल राम सामाजिक कार्यकर्ता लालजी राम ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सुरक्षा पर सहमति जाहिर की, बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि सुरक्षा के लिए घेराबंदी से पहले लोहे का गेट का निर्माण एवं आने वाले दिनों में पंचायती राज व्यवस्था से वहां प्रकाश के लिए लाइट की व्यवस्था कराई जाएगी।