अब 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को मिलेगा 'आयुष्मान योजना' का लाभ
केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का विस्तार कर दिया है। अक्टूबर से 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
केटी न्यूज़/नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का विस्तार कर दिया है। अक्टूबर से 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना से लगभग 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिक और देश के करीब 4.5 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे। इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है।
70 वर्ष और उससे अधिक आयु के अन्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को परिवार के आधार पर प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का कवर मिलेगा। 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक जो पहले से ही केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना, पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना , आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, वे या तो अपनी मौजूदा योजना चुन सकते हैं या आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विकल्प चुन सकते हैं।
यह योजना 2018 में शुरू हुई थी।5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज देने वाली ये योजना दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी हेल्थ स्कीम है।इससे पहले यह योजना सभी वर्ग के बुजुर्गों को शामिल नहीं करती थी। अब 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।इस स्कीम के तहत इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड धारक को तमाम बड़ी-बड़ी बीमारियों का इलाज फ्री में हो जाता है। इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल कर सकते हैं।