ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
शुक्रवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। आधे किलोमीटर के अंदर दोनों व्यक्ति की मौत हो गयी। मलयपुर जीआरपी थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ।

केटी न्यूज/पटना
घने कोहरे के कारण ट्रैक पर के दौरान ट्रेन नही दिखायी दी जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गयी। बिहार के जमुई में शुक्रवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। आधे किलोमीटर के अंदर दोनों व्यक्ति की मौत हो गयी। मलयपुर जीआरपी थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ।

पहली घटना में मृतक की पहचान पाली सिंह (45) के रूप में की गई है। वे मलयपुर थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, शुक्रवार की सुबह पाली सिंह किसी काम से रेलवे लाइन पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

दूसरी घटना में करीब 55 साल के एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह हादसा भी उसी रेलवे ट्रैक पर हुआ है, पहली घटना से कुछ ही दूरी पर हुआ। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
