पटना सिविल कोर्ट में बड़ा हादसा, ट्रांसफार्मर फटने से 3 वकील झुलसे 1 की मौत

बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना सिविल कोर्ट में बुधवार की दोपहर एक ट्रांसफार्मर अचानक फट गया।

पटना सिविल कोर्ट में बड़ा हादसा, ट्रांसफार्मर फटने से 3 वकील झुलसे 1 की मौत
Transformer explosion

केटी न्यूज़/पटना:बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना सिविल कोर्ट में बुधवार की दोपहर एक ट्रांसफार्मर अचानक फट गया।ट्रांसफार्मर फटने के दौरान उसके पास खड़े तीन वकील बुरी तरह से झुलस गए। हादसे में एक वकील की घटनास्थल पर ही मौत गई और दो अन्य घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया

गया है।मृतक की पहचान  सिविल कोर्ट के नोटरी देवेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है।ट्रांसफार्मर के नीचे देवेंद्र प्रसाद नोटरी पब्लिक थे, उन्होंने अपना काउंटर लगाया हुआ था। हादसे की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाने में जुट गई। 

इस हादसे के बाद कोर्ट परिसर में वकीलों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी प्रदर्शन कर रहे वकीलों को समझाने में जुटे रहें। ट्रांसफार्मर फटने के कारण तेल लिक होना बताया जा रहा है।इसी कारण अचानक ट्रांसफर में आग लग गई। 

अभी तक तीन वकीलों की मौत की बात सामने आ रही है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम कोर्ट पहुंची है और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। 

इस घटना के विरोध में अन्य वकील कोर्ट परिसर में धरना पर बैठ गए हैं और मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। फिलहाल इस हादसे के बाद कोर्ट परिसर में गहमा गहमी बनी हुई है।